भरतपुर. जिले के कोविड रोगियों के इलाज और प्रबंधन के लिये जिला प्रशासन के सहयोग से लुपिन फाउण्डेशन ने हेल्पलाइन सेवा शुरू की है. मरीज संस्थान के टोल फ्री नम्बर 9670122211 पर फोन कर सेवा का लाभ ले सकते हैं. हेल्पलाइन की सेवा 24x7 उपलब्ध रहेगी.
लुपिन फाउंडेशन ने आईएलआई रोगियों के उपचार के लिये राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दवाओं की 4 हजार मेडिकल किट तैयार कर जिला कलेक्टर को सौंपी हैं. लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि हेल्पलाइन सेवा पर फोन कर ऑटो और एंबुलेंस के माध्यम से रोगियों को चिकित्सालय तक लाने व ले जाने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा ऐसे कोविड संक्रमित परिवार जिन्हें भोजन की आवश्यकता है वे भी हेल्पलाइन के माध्यम से सहयोग प्राप्त कर सकेंगे. यह सेवा पूरे जिले के लिये लागू की गई है जिसके तहत जिले के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रोगियों के पंजीयन, बैड की उपलब्धता, दवाईयों की व्यवस्था आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
गुप्ता ने बताया कि ऐसे संक्रमित रोगी जो घरों में क्वारंटीन हैं उन्हें भोजन की व्यवस्था में परेशानी हो रही हो तो वे हेल्पलाइन नम्बर पर फोन कर दोनों समय का भोजन प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा कोरोना से मृत लोगों के अन्तिम संस्कार में कोई असुविधा हो तो उसकी सूचना भी हेल्पलाइन नम्बर पर दी जा सकती है.
4 हजार मेडिकल किट कलक्टर को सौंपी
लुपिन फाउण्डेशन की ओर से जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता को घर-घर सर्वे के दौरान चिन्हित होने वाले आईएलआई रोगियों के उपचार के लिये राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दवाओं की मेडिकल किट तैयार कर उनके कार्यालय कक्ष में सौंपी. उन्होंने लुपिन फाउण्डेशन द्वारा 4 हजार मेडिकल किट तैयार कर दिये जाने पर आभार व्यक्त करते हुए 6 हजार किटें और भिजवाने को कहा.