जयपुर. देश में आईपीएल की शुरुआत करने वाले ललित मोदी पर साल 2010 में आईपीएल को लेकर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था. इसके अलावा ललित मोदी पर आरोप है कि उन्होंने मॉरीशस की एक कंपनी को आईपीएल का 425 करोड़ रुपए का ठेका दिया था. जिसमें मोदी को 125 करोड़ कमीशन मिला. इसके बाद साल 2010 में मोदी को आईपीएल कमिश्नर के पद से हटा दिया गया. वहीं साल 2010 में वे ब्रिटेन चले गए.
पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी का राजस्थान की क्रिकेट से भी नाता रहा है. बता दे कि ललित मोदी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. गौरतलब है कि साल 2007 में भारत-पाक मैच के दौरान वीआईपी बॉक्स में तिरंगे को मेजपोश की तरह बिछाकर उस पर शराब परोसने के मामले को लेकर ललित मोदी सहित अन्य के खिलाफ शहर की निचली अदालत में मामला लंबित चल रहा है.
वहीं साल 2006 में आरसीए की बैठक के दौरान मारपीट के मामले में भी निचली अदालत ने ललित मोदी के खिलाफ प्रसंज्ञान लिया था. तिरंगा प्रकरण में ललित मोदी के खिलाफ पैरवी करने वाले वकील अजय कुमार जैन का कहना है कि पुलिस ने अदालत में रिपोर्ट पेश कर मोदी के देश में नहीं होने को लेकर अपनी असमर्थता तो जाहिर कर दी, लेकिन अदालत को यह नहीं बताया कि मोदी के प्रत्यारपण के लिए सरकार क्या कार्रवाई कर रही है.