भरतपुर. पिपला गांव में रविवार को किसान महापंचायत का आयोजन होगा. किसान महापंचायत में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी शामिल होंगे. महापंचायत में हजारों की संख्या में किसानों के जुटने की उम्मीद है. शनिवार को चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने महापंचायत की तैयारियों का जायजा लिया और प्रेस वार्ता करते हुए महापंचायत के बारे में जानकारी दी.
गर्ग ने बताया कि रविवार को जिले के पिपला गांव में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. भारत सरकार के किसान विरोधी कानून को विरोध किया जाएगा. इस महापंचायत में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी भाग लेंगे. राजस्थान के अलावा आसपास के राज्यों के किसान भी इस महापंचायत के भाग लेंगे.
सुभाष गर्ग ने कहा कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को काफी समय बीत चुका है और भारत सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है. सरकार को लग रहा है जैसे-जैसे समय बीतेगा किसान आंदोलन कमजोर होगा और खत्म हो जाएगा. लेकिन जो आंदोलन जमीन से उठता है वह कभी खत्म नहीं होता है. उन्होंने कहा कि सैंकड़ों किसान अपनी जान गंवा चुके हैं. लेकिन फिर भी सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है.