ETV Bharat / city

भरतपुर के सेवर जेल में अपराधियों तक पहुंचाया जा रहा ड्रग्स और मोबाइल, युवक-युवती समेत जेल प्रहरी गिरफ्तार - भरतपुर जेल में मोबाइल के चार्जर बरामद

भरतपुर के सेवर जेल में सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने 4 मोबाइल के चार्जर जब्त किए हैं. साथ ही एक जेल प्रहरी को गिरफ्तार किया है, जो जेल में अपराधियों तक नशीले पदार्थ और मोबाइल पहुंचाया करता था.

भरतपुर जेल में मोबाइल के चार्जर बरामद , Jail watchman arrested in bhartpur
जेल में अपराधियों को पहुंचाया जा रहा मोबाइल और ड्रग्स
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 4:39 PM IST

भरतपुर. जिले की सेवर जेल में आए दिन अपराधियों के पास मोबाइल मिलने की खबरें सामने आती रहती हैं. एक बार फिर मंगलवार को पुलिस के अधिकारियों ने जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया. जहां 4 मोबाइल के चार्जर जब्त किए गए.

जेल में अपराधियों को पहुंचाया जा रहा मोबाइल और ड्रग्स

सेवर थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि जेल के अंदर से बाहर के लोगों को फोन किए जा रहे हैं. जिसके बाद मंगलवार को पुलिस के अधिकारियों द्बारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान जेल से 4 मोबाइल के चार्जर जब्त किए गए. इसके अलावा पुलिस को सूचना मिली थी कि जेल के प्रहरी रामनिवास गुर्जर से मिलने के लिए एक युवक और युवती आएंगे जो प्रहरी को मोबाइल और अन्य कुछ सामान देकर जाएंगे.

यह भी पढ़ें : जोधपुर AIIMS के कोविड वार्ड में भर्ती महिला के साथ छेड़छाड़...

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने थाने में नाकाबंदी कर रखी थी. जैसे ही युवक और युवती जेल में सामान लेकर पहुंचे और प्रहरी के हाथों में थैली थामाया, पुलिस ने तीनों को मौके से ही दबोच लिया. जब थैले की तलाशी ली गई तो उसमें 30 ग्राम गांजा और कुछ नशीले पदार्थ मौजूद थे. फिलहाल, पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार जार लिया है और तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि जेल में किस कैदी के लिए गांजा और नशीले पदार्थ भेजे जा रहे थे.

भरतपुर. जिले की सेवर जेल में आए दिन अपराधियों के पास मोबाइल मिलने की खबरें सामने आती रहती हैं. एक बार फिर मंगलवार को पुलिस के अधिकारियों ने जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया. जहां 4 मोबाइल के चार्जर जब्त किए गए.

जेल में अपराधियों को पहुंचाया जा रहा मोबाइल और ड्रग्स

सेवर थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि जेल के अंदर से बाहर के लोगों को फोन किए जा रहे हैं. जिसके बाद मंगलवार को पुलिस के अधिकारियों द्बारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान जेल से 4 मोबाइल के चार्जर जब्त किए गए. इसके अलावा पुलिस को सूचना मिली थी कि जेल के प्रहरी रामनिवास गुर्जर से मिलने के लिए एक युवक और युवती आएंगे जो प्रहरी को मोबाइल और अन्य कुछ सामान देकर जाएंगे.

यह भी पढ़ें : जोधपुर AIIMS के कोविड वार्ड में भर्ती महिला के साथ छेड़छाड़...

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने थाने में नाकाबंदी कर रखी थी. जैसे ही युवक और युवती जेल में सामान लेकर पहुंचे और प्रहरी के हाथों में थैली थामाया, पुलिस ने तीनों को मौके से ही दबोच लिया. जब थैले की तलाशी ली गई तो उसमें 30 ग्राम गांजा और कुछ नशीले पदार्थ मौजूद थे. फिलहाल, पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार जार लिया है और तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि जेल में किस कैदी के लिए गांजा और नशीले पदार्थ भेजे जा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.