भरतपुर. कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को देखते चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशाशन अलर्ट मोड पर है. ऐसे में शनिवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शहर के दो निजी होटल को आइसोलेशन वार्ड बनाया.
वहीं जो मरीज आइसोलेशन के तौर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में थे. उनको निजी होटल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया. बता दें कि अभी तक जिले में चिकित्सा विभाग की तरफ से करीब 100 मरीजो को आइसोलेट किया गया है.
जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शनिवार को चिकित्सा विभाग ने 38 सेम्पल लाए है. जिसमे से दो महिला डॉक्टर्स भी शामिल है. इसके अलावा एक लड़की को सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उसे जयपुर रैफर किया गया है. हॉस्पिटल के अलावा दो निजी होटल को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया है जहां पर मरीजो को रखा गया है.
CORONA कहरः झुंझुनू से लगती हरियाणा सीमा सीज, सार्वजानिक वाहनों पर लगाई रोक
इसके अलावा जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने आदेश दिए है कि बाहर से आए व्यक्तियों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है. उसे अब चिकित्सा विभाग की निगरानी में रहना पड़ेगा. साथ ही जिला प्रशाशन द्बारा बाजार बंद के बाद शुक्रवार देर शाम को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, एडीएम नरेश मालव, एसपी हैदर अली जैदी सहित कई अधिकारियों ने शहर के मुख्य बाजारो का जायजा लिया.