ETV Bharat / city

स्पेशल रिपोर्ट: कैंसर से लड़ने में कारगर है सरसों की ये खास नस्ल, कई बीमारियों की रोकथाम में भी गुणकारी

सरसों का तेल सेहत और सुंदरता दोनों के ही लिए बहुत फायदेमंद है. सीधे तौर पर कहे तो सरसों का तेल एक औषधि की तरह काम करता है. यही वजह है कि सरसों के तेल के बारे में कहा जाता है कि इसे लगाओ भी और खाओ भी. वहीं भरतपुर में स्थित सरसों अनुसंधान निदेशालय में सरसों की IJ-31 नस्ल विकसित की गयी है. जो कि ना केवल पौष्टिक तत्वों से भरपूर है, बल्कि इसमें कैंसर रोधी तत्व सर्वाधिक मात्रा में पाए जाते हैं. देखिए भरतपुर से स्पेशल रिपोर्ट...

Bharatpur News, IJ-31 breed of mustard
सरसों की IJ-31 नस्ल में कैंसर रोधी तत्व, देखिए स्पेशल रिपोर्ट
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 2:06 PM IST

भरतपुर. सरसों अनुसंधान निदेशालय, भरतपुर में सरसों की IJ-31 नस्ल विकसित की गयी है, जो कि ना केवल पौष्टिक तत्वों से भरपूर है बल्कि इसमें कैंसर रोधी तत्व सर्वाधिक मात्रा में पाए जाते हैं. सरसों अनुसंधान निदेशालय की केंद्रीय गुणवत्ता प्रयोगशाला में किए गए शोध में इस तथ्य का खुलासा हुआ है.

औषधीय गुणों से भरपूर है सरसों का तेल
निदेशालय के निदेशक डॉ. पीके राय ने बताया कि सरसों का तेल अन्य सभी तेलों से अधिक गुणकारी होता है. यही एकमात्र ऐसा तेल है, जिसमें सभी वसीय अम्लों का सही अनुपात पाया जाता है. उन्होंने बताया कि निदेशालय में सरसों की कई किस्में ऐसी विकसित की गई हैं. जिनमें कैंसर रोधी तत्व के साथ ही हृदय को मजबूत करने वाले तत्व भी काफी अच्छे अनुपात में पाए जाते हैं.

सरसों की IJ-31 नस्ल में कैंसर रोधी तत्व, देखिए स्पेशल रिपोर्ट

पढ़ें- सरसों की खराब फसल लेकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक बलवीर सिंह लूथरा, गहलोत सरकार को घेरा

कैंसर की रोकथाम में ऐसे काम करता है सरसों का तेल
निदेशालय की केंद्रीय गुणवत्ता प्रयोगशाला की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनुभूति शर्मा ने बताया कि सरसों के तेल में ग्लूकोसिलोनेट तत्व पाया जाता है. जैसे ही सरसों का तेल शरीर में जाता है तो शरीर में पहले से मौजूद माइरोसिनेसिस एंजाइम, ग्लूकोसिलोनेट तत्व को एलाइल आइसो थाइसानेट यौगिक में बदल देता है, जो कि कैंसर रोधी तत्व है.
सरसों अनुसंधान निदेशालय की ओर से विकसित की गई IJ-31 नस्ल में ग्लूकोसिलोनेट ( कैंसर रोधी तत्व) सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है. साथ ही RH-749 में भी वसीय अम्लों का सही अनुपात पाया जाता है.

इन बीमारियों की रोकथाम में भी गुणकारी

  • सरसों के तेल में सर्वाधिक विटामिन और बी कॉम्प्लेक्स पाए जाते हैं,
  • जो कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही संक्रमण को दूर करने में ही सहायक होते हैं.
  • सरसों के तेल में सेलेनियम और मैग्नीशियम भी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं,
  • जो की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही सूजन को खत्म करते हैं.
  • सरसों के तेल में पाए जाने वाले ओमेगा-3 व ओमेगा-6 का अनुपात डायबिटीज को रोकता है.
  • सरसों के तेल में पाए जाने वाला ओमेगा-3 हृदयाघात को रोकता है.
  • मैग्नीशियम अस्थमा की रोकथाम में भी सहायक है.

पढ़ें- बजट पूर्व सुझाव बैठक में गोभी लेकर पहुंचे पद्मश्री किसान जगदीश पारीक, कहा- जैविक खेती को मिले बढ़ावा

गौरतलब है कि भरतपुर में स्थित सरसों अनुसंधान निदेशालय सरसों की नई-नई किस्म को विकसित करने पर कार्य कर रहा है. यहां अब तक 8 विभिन्न प्रकार की सरसों की किस्में विकसित की जा चुकी हैं. यही वजह है कि यहां के सरसों का बीज ना केवल भरतपुर बल्कि असम, मेघालय, मणिपुर समेत देशभर के 17 राज्यों के किसानों की पसंद बना हुआ है.

भरतपुर. सरसों अनुसंधान निदेशालय, भरतपुर में सरसों की IJ-31 नस्ल विकसित की गयी है, जो कि ना केवल पौष्टिक तत्वों से भरपूर है बल्कि इसमें कैंसर रोधी तत्व सर्वाधिक मात्रा में पाए जाते हैं. सरसों अनुसंधान निदेशालय की केंद्रीय गुणवत्ता प्रयोगशाला में किए गए शोध में इस तथ्य का खुलासा हुआ है.

औषधीय गुणों से भरपूर है सरसों का तेल
निदेशालय के निदेशक डॉ. पीके राय ने बताया कि सरसों का तेल अन्य सभी तेलों से अधिक गुणकारी होता है. यही एकमात्र ऐसा तेल है, जिसमें सभी वसीय अम्लों का सही अनुपात पाया जाता है. उन्होंने बताया कि निदेशालय में सरसों की कई किस्में ऐसी विकसित की गई हैं. जिनमें कैंसर रोधी तत्व के साथ ही हृदय को मजबूत करने वाले तत्व भी काफी अच्छे अनुपात में पाए जाते हैं.

सरसों की IJ-31 नस्ल में कैंसर रोधी तत्व, देखिए स्पेशल रिपोर्ट

पढ़ें- सरसों की खराब फसल लेकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक बलवीर सिंह लूथरा, गहलोत सरकार को घेरा

कैंसर की रोकथाम में ऐसे काम करता है सरसों का तेल
निदेशालय की केंद्रीय गुणवत्ता प्रयोगशाला की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनुभूति शर्मा ने बताया कि सरसों के तेल में ग्लूकोसिलोनेट तत्व पाया जाता है. जैसे ही सरसों का तेल शरीर में जाता है तो शरीर में पहले से मौजूद माइरोसिनेसिस एंजाइम, ग्लूकोसिलोनेट तत्व को एलाइल आइसो थाइसानेट यौगिक में बदल देता है, जो कि कैंसर रोधी तत्व है.
सरसों अनुसंधान निदेशालय की ओर से विकसित की गई IJ-31 नस्ल में ग्लूकोसिलोनेट ( कैंसर रोधी तत्व) सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है. साथ ही RH-749 में भी वसीय अम्लों का सही अनुपात पाया जाता है.

इन बीमारियों की रोकथाम में भी गुणकारी

  • सरसों के तेल में सर्वाधिक विटामिन और बी कॉम्प्लेक्स पाए जाते हैं,
  • जो कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही संक्रमण को दूर करने में ही सहायक होते हैं.
  • सरसों के तेल में सेलेनियम और मैग्नीशियम भी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं,
  • जो की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही सूजन को खत्म करते हैं.
  • सरसों के तेल में पाए जाने वाले ओमेगा-3 व ओमेगा-6 का अनुपात डायबिटीज को रोकता है.
  • सरसों के तेल में पाए जाने वाला ओमेगा-3 हृदयाघात को रोकता है.
  • मैग्नीशियम अस्थमा की रोकथाम में भी सहायक है.

पढ़ें- बजट पूर्व सुझाव बैठक में गोभी लेकर पहुंचे पद्मश्री किसान जगदीश पारीक, कहा- जैविक खेती को मिले बढ़ावा

गौरतलब है कि भरतपुर में स्थित सरसों अनुसंधान निदेशालय सरसों की नई-नई किस्म को विकसित करने पर कार्य कर रहा है. यहां अब तक 8 विभिन्न प्रकार की सरसों की किस्में विकसित की जा चुकी हैं. यही वजह है कि यहां के सरसों का बीज ना केवल भरतपुर बल्कि असम, मेघालय, मणिपुर समेत देशभर के 17 राज्यों के किसानों की पसंद बना हुआ है.

Intro:भरतपुर.
प्राचीन काल से ही सरसों के तेल को गुणकारी माना जाता है। यही वजह है कि सरसों के तेल के बारे में कहा जाता है कि इसे लगाओ भी और खाओ भी। भरतपुर में स्थित सरसों अनुसंधान निदेशालय में सरसों की IJ-31 नस्ल विकसित की गयी है जो कि ना केवल पौष्टिक तत्वों से भरपूर है बल्कि इसमें कैंसर रोधी तत्व सर्वाधिक मात्रा में पाए जाते हैं। सरसों अनुसंधान निदेशालय की केंद्रीय गुणवत्ता प्रयोगशाला में किए गए शोध में इस तथ्य का खुलासा हुआ है।


Body:औषधीय गुणों से भरपूर है सरसों का तेल
निदेशालय के निदेशक डॉ पीके राय ने बताया कि सरसों का तेल अन्य सभी तेलों से अधिक गुणकारी होता है। यही एकमात्र ऐसा तेल है जिसमें सभी वसीय अम्लों का सही अनुपात पाया जाता है। उन्होंने बताया कि निदेशालय में सरसों की कई किस्में ऐसी विकसित की गई हैं जिनमें कैंसर रोधी तत्व के साथ ही हृदय को मजबूत करने वाले तत्व भी काफी अच्छे अनुपात में पाए जाते हैं।

कैंसर की रोकथाम में ऐसे काम करता है सरसों का तेल
निदेशालय की केंद्रीय गुणवत्ता प्रयोगशाला की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अनुभूति शर्मा ने बताया कि सरसों के तेल में ग्लूकोसिलोनेट तत्व पाया जाता है। जैसे ही सरसों का तेल शरीर में जाता है तो शरीर में पहले से मौजूद माइरोसिनेसिस एंजाइम, ग्लूकोसिलोनेट तत्व को एलाइल आइसो थाइसानेट यौगिक में बदल देता है, जो कि कैंसर रोधी तत्व है। निदेशालय द्वारा विकसित की गई IJ-31 नस्ल में ग्लूकोसिलोनेट ( कैंसर रोधी तत्व) सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है। साथ ही RH-749 में भी वसीय अम्लों का सही अनुपात पाया जाता है।

इन बीमारियों की रोकथाम में भी गुणकारी

- सरसों के तेल में सर्वाधिक विटामिन और बी कॉम्प्लेक्स पाए जाते हैं जो कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही संक्रमण को दूर करने में ही सहायक होते हैं।

- सरसों के तेल में पाए जाने वाला ओमेगा-3 हृदयाघात को रोकता है।

- सरसों के तेल में पाए जाने वाले ओमेगा-3 व ओमेगा-6 का अनुपात डायबिटीज को रोकता है।

- सरसों के तेल में सेलेनियम और मैग्नीशियम भी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं, जो की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही सूजन को खत्म करते हैं।

- मैग्नीशियम अस्थमा की रोकथाम में भी सहायक है।



Conclusion:गौरतलब है कि भरतपुर में स्थित सरसों अनुसंधान निदेशालय सरसों की नई-नई किस्म को विकसित करने पर कार्य कर रहा है। यहां अब तक आठ विभिन्न प्रकार की सरसों की किस्में विकसित की जा चुकी हैं। यही वजह है कि यहां के सरसों का बीज ना केवल भरतपुर बल्कि असम, मेघालय, मणिपुर समेत देशभर के 17 राज्यों के किसानों की पसंद बना हुआ है।

बाईट- डॉ पीके राय, निदेशक, सरसों अनुसंधान निदेशालय, भरतपुर।

बाईट2- डॉ अनुभूति शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक, सरसों अनुसंधान निदेशालय, भरतपुर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.