ETV Bharat / city

जेल से रंगदारी का खेल : जोहरी से 5 लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी बदमाश की हुई पहचान, मोबाइल बरामद

भरतपुर के सेवर जेल में बैठकर 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले बदमाश की पहचान हो चुकी है. आरोपी ने यह स्वीकार भी कर लिया है कि उसी ने ज्वैलर को फोन करके रंगदारी मांगी थी.

जेल से रंगदारी का खेल
जेल से रंगदारी का खेल
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 10:19 PM IST

भरतपुर. जेल प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद जेल के अंदर बंद बदमाशों तक धड़ल्ले से मोबाइल व अन्य आपत्तिजनक सामग्री पहुंच रही हैं. जेल की बैरक तक पहुंचाए गए ऐसे ही मोबाइल से कॉल कर के रविवार को शहर के श्रीजी ज्वैलर्स के मालिक शैलेंद्र गोयल से जेल में बंद अपराधियों ने 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी. रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी की शिनाख्त हो चुकी है. उसकी आवाज को पहचान लिया गया है और बदमाश ने स्वीकार भी कर लिया है कि उसने ही ज्वैलर को धमकी दी थी.

इतना ही नहीं जिस मोबाइल से बदमाश ने सेवर जेल से धमकी दी उस मोबाइल को आईएमईआई नंबर से पहचान कर जब्त कर लिया गया है. अनुसंधान अधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि ज्वैलर शैलेंद्र गोयल से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी की शिनाख्त हो चुकी है. मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर आरोपी मथुरा निवासी लवकुश उर्फ लब्बू पुत्र गोविंदा सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार कर लाया जाएगा.

पढ़ें. कोटा में बंधक बनाकर नाबालिग से दुष्कर्म मामला, एक आरोपी गिरफ्तार

उसके बाद पुलिस रिमांड पर लेने के बाद ही पता लगाया जा सकेगा कि आरोपी के पास जेल के अंदर मोबाइल कैसे पहुंचा. साथ ही जेल से बाहर उसके कौन-कौन साथी बदमाश हैं. जिनके जरिए वो जेल के अंदर रहते हुए भी धमकी और रंगदारी का खेल खेल रहा था. इधर पीडित शैलेंद्र गोयल व उसके परिवार की सुरक्षा की दृष्टि से दो सशस्त्र पुलिस गार्ड तैनात कर दिए गए हैं.

सेवर थानाधिकारी अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि सेवर थाना में जिस आरोपी लवकुश उर्फ लब्बू के खिलाफ जेल प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराया है. उसे अनुसंधान के लिए जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पहले थाना कोतवाली पुलिस आरोपी से अपने मामले में अनुसंधान करेगी उसके बाद सेवर पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि रविवार को शहर के एक ज्वैलर के पास सेवर जेल से एक बदमाश ने फोन करके पांच लाखों रुपए की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर पैर में गोली मारने और जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पीड़ित ज्वैलर ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था.

भरतपुर. जेल प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद जेल के अंदर बंद बदमाशों तक धड़ल्ले से मोबाइल व अन्य आपत्तिजनक सामग्री पहुंच रही हैं. जेल की बैरक तक पहुंचाए गए ऐसे ही मोबाइल से कॉल कर के रविवार को शहर के श्रीजी ज्वैलर्स के मालिक शैलेंद्र गोयल से जेल में बंद अपराधियों ने 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी. रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी की शिनाख्त हो चुकी है. उसकी आवाज को पहचान लिया गया है और बदमाश ने स्वीकार भी कर लिया है कि उसने ही ज्वैलर को धमकी दी थी.

इतना ही नहीं जिस मोबाइल से बदमाश ने सेवर जेल से धमकी दी उस मोबाइल को आईएमईआई नंबर से पहचान कर जब्त कर लिया गया है. अनुसंधान अधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि ज्वैलर शैलेंद्र गोयल से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी की शिनाख्त हो चुकी है. मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर आरोपी मथुरा निवासी लवकुश उर्फ लब्बू पुत्र गोविंदा सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार कर लाया जाएगा.

पढ़ें. कोटा में बंधक बनाकर नाबालिग से दुष्कर्म मामला, एक आरोपी गिरफ्तार

उसके बाद पुलिस रिमांड पर लेने के बाद ही पता लगाया जा सकेगा कि आरोपी के पास जेल के अंदर मोबाइल कैसे पहुंचा. साथ ही जेल से बाहर उसके कौन-कौन साथी बदमाश हैं. जिनके जरिए वो जेल के अंदर रहते हुए भी धमकी और रंगदारी का खेल खेल रहा था. इधर पीडित शैलेंद्र गोयल व उसके परिवार की सुरक्षा की दृष्टि से दो सशस्त्र पुलिस गार्ड तैनात कर दिए गए हैं.

सेवर थानाधिकारी अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि सेवर थाना में जिस आरोपी लवकुश उर्फ लब्बू के खिलाफ जेल प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराया है. उसे अनुसंधान के लिए जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पहले थाना कोतवाली पुलिस आरोपी से अपने मामले में अनुसंधान करेगी उसके बाद सेवर पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि रविवार को शहर के एक ज्वैलर के पास सेवर जेल से एक बदमाश ने फोन करके पांच लाखों रुपए की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर पैर में गोली मारने और जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पीड़ित ज्वैलर ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.