भरतपुर. प्रियांशु की निर्मम हत्या के 3 दिन के अंदर ही पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया. इस हत्याकांड के बाद एसपी हैदर अली जैदी ने एक टीम का गठन किया. आज एसपी हैदर अली जैदी ने बताया कि 25 दिसंबर को प्रियांशु लोहागढ़ स्टेडियम में खेलने गया था. उस दिन उसके साथ दो दोस्त भी थे जो उसके साथ खेल रहे थे. उसमें से प्रियांशु के एक दोस्त ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को सीढ़ियों के नीचे दबा दिया.
दरअसल आरोपी नाबालिग बच्चे को गंदे शौक थे जिसकी वजह से उसको पैसे की जरूरत थी और वह प्रियांशु के घर के पास ही रहता था. कुछ दिनों पहले आरोपी बच्चे ने अपने पिता के फोन से प्रियांशु के पिता को फोन किया और अपने पिता का नाम लेकर प्रियांशु के पिता से कहा कि मेरे साले का एक्सीडेंट हो गया है इसलिए उसे कुछ पैसे की जरूरत है. उसने कहा कि उसको 15 हज़ार रुपये चाहिए जिसके बाद प्रियांशु के पिता ने उसको पैसे देने के लिए कहा.
पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: जयपुर जिले में 21 में से 10 सीटों पर महिलाएं होंगी प्रधान
तब प्रियांशु के दोस्त ने अपने पिता की आवाज़ में कहा कि मैं अपने बेटे को भेज रहा हूं आप उसको पैसे दे देना. जिसके बाद प्रियांशु के दोस्त ने प्रियांशु के पिता से पैसे ले लिए. जिसके बाद प्रियांशु के दोस्त का और भी लालच बढ़ गया और वह प्रियांशु को किडनैप करने का प्लान बनाने लगा.
फिर 25 दिसंबर को जब प्रियांशु अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था तब प्रियांशु के एक दोस्त ने बॉल को सीढ़ियों के नीचे फेंक दिया और प्रियांशु से बॉल लाने को कहा. जब प्रियांशु बॉल लेने गया तो एक दोस्त उसके पीछे गया और पीछे से उसका गला दबा दिया जिससे की प्रियांशु की मौत हो गई. जिसके बाद प्रियांशु के शव को वहीं सीढ़ियों के नीचे दबा दिया. ये पूरी घटना प्रियांशु का दूसरा दोस्त दूर से देख रहा था.
फिर जब प्रियांशु घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन प्रियांशु उन्हे नहीं मिला. इसके बाद प्रियांशु की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने अटल बन्द थाने में करवाई. 28 तारिख को मानव तस्करी यूनिट के कर्मचारी प्रियांशु को ढूढने के लिए लोहागढ़ स्टेडियम पहुंचे जहां काफी तलाश के बाद प्रियांशु का शव सीढ़ियों के नीचे मिला.
पुलिस ने शक के आधार पर प्रियांशु के साथ खेलने वाले दोंनो बच्चों को हिरासत में लिया जिसके बाद पूरा सीन रिक्रिएट करवाया गया. इस दौरान पुलिस को प्रियांशु के दोनों दोस्तो पर शक हुआ और उनसे सख्ती से पूछताछ के दौरान प्रियांशु के दोनों दोस्तों ने पूरी वारदात को कबूल लिया.