भरतपुर. जिले के बयाना कारागार में एक बंदी ने बैरक से बाहर निकलने की जिद करते हुए मुख्य प्रहरी पर हमला कर दिया. बंदी ने हमला कर मुख्य प्रहरी के हाथ का अंगूठा (Prisoner Chewed the Thumb in Bharatpur jail) चबा लिया. पीड़ित मुख्य प्रहरी ने आरोपी बंदी के खिलाफ बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है.
बंदी ने चबाया हाथ का अंगूठा : बयाना जेल के जेलर महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि आरोपी बंदी बुधवार दोपहर को बैरक से बाहर निकलने की जिद करने लगा. इस दौरान जब उसे बैरक से बाहर नहीं निकाला तो उसने मुख्य प्रहरी पर हमला कर दिया. आरोपी बंदी ने हमला कर के मुख्य प्रहरी के दाहिने हाथ का अंगूठा चबा लिया और उसे लहूलुहान कर दिया. हमले के बाद मुख्य प्रहरी का शोर सुनकर अन्य प्रहरी दौड़कर पहुंचे और बंदी से मुख्य प्रहरी को छुड़ाया.
यह भी पढ़ें - chittorgarh: आठ दिन से लापता था युवक, रिश्तेदार के कुएं से सड़ी गली हालत में मिला शव
HIV संक्रमित है बंदी : आरोपी बंदी HIV संक्रमित है, जिससे प्रहरी को भी HIV संक्रमित होने की आशंका (HIV infected prisoner chewed the thumb) जताई जा रही है. घायल मुख्य प्रहरी को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया. जेलर महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि आरोपी बंदी के खिलाफ बुधवार देर रात को बयाना थाने में मामला दर्ज कराया गया है.