भरतपुर. तमंचे की नोक पर नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में 2 साल से फरार चल रहे एक हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी बयाना थाने का हिस्ट्रीशीटर है और इसके खिलाफ बयाना सहित जिले के दूसरे थानों में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को पोक्सो कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
बयाना थाने की झील चौकी के प्रभारी एएसआई पूरन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग बालिका ने 26 अप्रैल 2018 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया था कि शाम के समय जब वह अपनी छोटी बहन के साथ खेतों में शौच करने गई थी. तब आरोपी मधुबन जाटव उनके पीछे-पीछे आ गया और अवैध कट्टे का भय दिखाकर दुष्कर्म का प्रयास किया.
लेकिन नाबालिग बालिका द्वारा शोर-शराबा करने पर आरोपी मौके से भाग छूटा. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार आधी रात को आरोपी के गांव में ही दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया. आरोपी गांव में किसी अन्य के घर में सोता हुआ मिला.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ हत्या, लूट, वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को पोक्सो कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.