भरतपुर. जिले के रूपवास थाना इलाके के चेकोरा के जंगलों में एक युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर रूपवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव के आसपास सभी सबूत इकट्ठे किए. वहीं, काफी मशक्कत के बाद शव की शिनाख्त हो पाई.
दरअसल, सोमवार सुबह रूपवास थाना इलाके के जसवंत नगर के एक खेत में एक अधजला शव पड़ा हुआ था. खेत में से निकल रहे एक ग्रामीण ने शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर छानबीन की तो पता लगा कि शव के पास जले हुए प्रेम पत्र और एक लड़की का फोटो भी पड़ा हुआ है. साथ ही घटनास्थल पर पेट्रोल की बोतल सहित कुछ संदिग्ध वस्तुएं भी मिली है.
पढ़ें- प्रदेश में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, मजदूरों के लिए चलेंगी श्रमिक स्पेशल बसें: CM अशोक गहलोत
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार यह प्रेम-प्रसंग का मामला है. पुलिस का कहना है कि जिस युवक का जला हुआ शव गांव में मिला है, उसके पड़ोसी गांव की लड़की का फोटो भी वहीं शव के पास पड़ा मिला है. साथ ही शव के पास कुछ प्रेम पत्र भी है, जो जल चुके हैं.
पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके से फॉरेंसिक जांच के लिए कुछ चीजें ली हैं, जिसकी जांच की जाएगी. वहीं, इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह ऑनर किलिंग का मामला है या आत्महत्या का. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.