भरतपुर. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने रामदरबार प्रवेश द्वार ध्वस्तीकरण मामले को लेकर (Dotasra Alleged BJP) भाजपा पर निशाना साधा है. भरतपुर में गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि भाजपा ने तो मैट्रो प्रोजेक्ट के समय जयपुर में 370 मंदिर तोड़े थे. गुजरात में भी तोड़े थे, मूर्तियों को नाले में बहा दिया था. इस दौरान पीसीसी चीफ ने केंद्र की मोदी सरकार को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि मोदी सरकार को उखाड़ फेकेंगे.
डोटासरा ने कहा कि 8 साल से मोदी सरकार कान में रुई लगा कर बैठी है. ना तो महंगाई कम कर पा रही है, ना बेरोजगारों को रोजगार दे पा रही है, ना आतंकवाद समाप्त हो रहा है, ना कृषि नीति ठीक है और ना विदेश नीति ठीक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह हकीकत लोगों तक पहुंचाने के लिए हम डिजिटल डाटा का इस्तेमाल करेंगे. इसी के साथ में प्रदेश में फिर से 2023 में कांग्रेस सरकार लाएंगे और 2024 में केंद्र से मोदी सरकार को उखाड़ फेकेंगे. 2023 में कांग्रेस की वापसी पर मुख्यमंत्री कौन बनेगा ? इस सवाल के जवाब को टालते हुए डोटासरा ने कहा कि 2023 में कांग्रेस की सरकार बनेगी और कांग्रेस का ही मुख्यमंत्री बनेगा.
हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट की एक दूसरे को लेकर की गई बयानबाजी के सवाल के जवाब में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी की तरह (PCC Chief Dotasra on BJP) तो नहीं हैं, जो 8 नेता 8 दिशाओं में मुंह कर के बैठे हैं. एक दूसरे पर कटाक्ष करते हैं. हमारे नेता तो यही कह रहे हैं कि उन्होंने एक दूसरे की मदद की इसमें बुरा क्या है. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ द्वारा बीते दिनों दिए गए बयान जहां-जहां कांग्रेस की हार हुई है वहां-वहां गधे कम हो गए के जवाब में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह उनकी संकीर्ण मानसिकता का संकेत है जो इस तरह की बकवास कर रहे हैं. जो व्यक्ति सात बार विधायक बन गया और इस तरह की बातें करेगा, वो समाज के लिए क्या संदेश देगा.
एक बार और होगा मंत्रिमंडल विस्तार : चुनावों से पहले मंत्रिमंडल विस्तार किए जाने के सवाल के जवाब में डोटासरा ने कहा कि हमारे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने जब रिसफल हुआ था, तब कहा था कि हम एक बार और रिसफल करेंगे. उस आधार पर कहा जा सकता है कि एक बार और मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि प्रदेश में डिजिटल सदस्यता के लिए 52,062 बूथ हैं.
हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक बूथ पर 100 सदस्य के हिसाब से प्रदेश में 52 लाख, 62 हजार सदस्य बनाएं, ताकि जब कभी भारतीय कांग्रेस पार्टी का, सोनिया गांधी, राहुल गांधी का कोई भी मैसेज हो तो उन सभी सदस्यों तक सीधा पहुंचे. साथ ही कांग्रेस की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी मिल सके और वो लाभान्वित हो सकें. यह सदस्यता अभियान 31 मार्च तक जारी रहेगा. डोटासरा ने बताया कि बीच में तकनीकी कारणों से, होली के त्यौहार और विधानसभा के चलते हम निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन जल्द ही हम सदस्यता का लक्ष्य हासिल कर लेंगे.