कामां (भरतपुर). ब्रज मेवात क्षेत्र की गोपालगढ़ थाना पुलिस द्वारा एक बदमाश को अवैध हथियार, कारतूस और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई. गोपालगढ़ थानाधिकारी रामनरेश मीणा ने बताया कि मेवात क्षेत्र में विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे आरोपी अवैध हथियार लेकर वारदात की फिराक में घूम रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बता दें कि अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाने के लिए भरतपुर पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं. इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीना और नगर वृताधिकारी सत्य प्रकाश मीना के सुपर विजन में गोपालगढ़ थाने की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए गोपालगढ़ के नावदा रोड कस्बा गोपालगढ़ से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान इरशाद उर्फ काला पुत्र के रूप में हुई है, जो अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ बाइक से वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था. फिलहाल आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: संजय जैन के वॉयस सैंपल रिकॉर्ड करेगी एसओजी, कोर्ट से मिली अनुमति
कामां मेवात क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित है. पुलिस द्वारा कामां मेवात क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए दर्जनों फैक्ट्रियों को धराशाई किया गया है, लेकिन यह लोग फसल का फायदा उठाकर जंगलों में अवैध हथियार निर्मित करते हैं. जहां पुलिस के खुफिया तंत्र भी फेल हो जाते हैं और बेझिझक होकर अवैध हथियार निर्मित कर सप्लाई करते हैं. इसके लिए पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती है, लेकिन मेवात क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने का धंधा व्यापक स्तर पर चल रहा है और बदमाश अवैध हथियार लेकर आए दिन वारदातों को अंजाम देते रहते हैं.