भरतपुर. शहर की सुजान गंगा नहर सुसाइड प्वाइंट बन चुकी है. आए दिन कोई ना कोई व्यक्ति इसमें कूदकर आत्महत्या करता है, तो किसी दिन अज्ञात शव मिलता है. सोमवार को भी सुजान गंगा नहर में एक अज्ञात युवती का शव मिला. आशंका जताई जा रही है कि युवती ने सुजान गंगा नहर में कूदकर आत्महत्या की थी. हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
एसडीआरएफ के त्वरित कार्रवाई दल के इंचार्ज राकेश सैनी ने बताया कि सोमवार सुबह 8 बजे कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि एक अज्ञात युवती सुजान गंगा नहर में कूद गई है, जिस पर तुरंत ही मानवेन्द्र, राजकुमार और राकेश की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद युवती के शव को नहर से बाहर निकाला.
पढ़ें- राजस्थान : बीकानेर में इमारत ढही, तीन लोगों की मौत
चौबुर्जा पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि युवती की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और युवती की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि इस शहर की सुजान गंगा नहर में आए दिन कोई न कोई व्यक्ति कूदकर आत्महत्या कर लेता है, लेकिन स्थानीय प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर लगाम नहीं लगा पाया है. ऐसे में सुजान गंगा नहर सुसाइड पॉइंट बन गया है. शिनाख्त होने पर युवती का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.