भरतपुर. शहर के सुजान गंगा नहर को राजाओं ने पीने के पानी के उपयोग के लिए बनवाया था. लेकिन आज के समय में सुजान गंगा नहर सुसाइड पॉइंट का रूप ले चुकी है. आए दिन लोग जीवन से तंग आकर नहर में कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं. विगत दिनों भी एक व्यक्ति ने सुजान गंगा में कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी.
वहीं, सोमवार एक युवती, जिसकी उम्र करीब 25 साल थी सुजान गंगा नहर में छलांग लगा दी. मौके पर पहुंची चौबुर्जा चौकी पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल, युवती की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है.
जानकारी के मुताबिक करीब 25 साल की लड़की मथुरा गेट थाना इलाके में नहर में कूद गई. युवती के नहर में कूदने के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने रस्सी डालकर युवती को निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था. सूचना मिलने पर चौबुर्जा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे कर शव को बाहर निकलवाया.
पढ़ेंः जस्टिस इंद्रजीत महांति की कोरोना रिपोर्ट मामला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने RUHS से मांगा जवाब
वहीं, पुलिस का कहना है कि शव को देखने से लगता है कि मृतका की अभी शादी नहीं हुई है. इसके अलावा उसकी शिनाख्त भी नहीं हो पाई है. शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे है. फिलहाल शव को जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. शव की शिनाख्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.