भरतपुर. जिले में गौतस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आय दिन पुलिस गौतस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पिछले दिनों भी शहर आदर्श कॉलोनी से कुछ गौतस्कर एक हरियाणा नंबर की गाड़ी में एक गाय को ले गए थे. जो वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, लेकिन वहीं गाड़ी हरियाणा नम्बर की गाड़ी रविवार को फिर शहर से 02 गायों को ले गई, वो भी किसी से बिना डरे.
गौतस्कर रविवार देर रात एक गाय को गाड़ी की छत और दूसरी गाय को गाड़ी के अंदर ले गए और ये पूरी घटना गिरधरपुर टोल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दरअसल, रविवार देर रात करीब 11:15 मिनट पर एक स्कॉर्पियों गाड़ी भरतपुर की तरफ आई. गौतस्करों ने टोल कर्मी से दोनों तरफ का टोल काटने को कहा. जिसके बाद टोल कर्मी ने तस्करों को बताया कि रात 12 बजे के बाद उनका टोल मान्य नहीं होगा.
जिसके बाद तस्करों ने बताया कि वो 12 बजे से पहले ही लौट आएंगे. जिसके बाद टोलकर्मी ने तस्करों की गाड़ी का दोनों तरफ का टोल काट दिया. करीब 12:15 मिनट पर तस्करों की गाड़ी दोबारा टोल पर पहुंची, उस समय गाड़ी की छत पर एक गाय बंधी हुई थी और एक गाय गाड़ी के अंदर थी. जब टोल कर्मी को शक हुआ कि ये गौतस्कर तो नहीं, तो उसने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी और गाड़ी का नंबर बताया.
पढ़ें- सिमको संघर्ष समिति में टीटागढ़ प्रबंधन के खिलाफ रोष, पीएम के नाम दिया ज्ञापन
पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर दी और सभी चौकी और थानों को अलर्ट कर दिया गया. कड़ी नाकेबंदी के दौरान भी गौतस्कर पुलिस की आंखों से ओझल हो गए, लेकिन इस वारदात के बाद पुलिस पर सवालिया निशान उठता है कि पहले भी यही गौतस्कर एक बार शहर के बीचों बीच गौतस्करी की घटना को अंजाम दे चुके है. जिसमें तस्करी के उपयोग में ली गई गाड़ी का नंबर पुलिस के पास था. उसके बाद दोबारा गौतस्कर बेखौफ तरीके से 2 गायों की तस्करी कर के जाते हैं और पुलिस हाथ पर हाथ रखे रह जाती है.