भरतपुर. जिले में इन दिनों एक ठग गिरोह प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत मकान बनाने के नाम पर झांसा देकर लोगों को अपना शिकार बना रहा है. इस गिरोह ने जिले में सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाया है. वहीं, बुधवार को कुछ ठगी के शिकार जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय इसकी शिकायत करने पहुंचे. जिसके बाद ASP मूल सिंह राणा ने तुरंत FIR दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.
दरअसल, अजय यादव नाम का एक व्यक्ति प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत लोगों को लोन दिलाने का झांसा देता था. उनसे इसकी एवज में कुछ पैसे लेता था. अजय यादव ने सबसे पहले एक युवक को अपने झांसे में लिया और उसको बताया कि वह प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत लोगों को लोन दिलाने का काम करता है. अगर वह उसके पास लोन लेने के लिए लोगों को लेकर आएगा तो उसको इसके बदले में पैसे मिलेंगे. जिसके बाद वह लोन लेने वाले व्यक्तियों से करीब 6 हजार रुपये तक PAYTM के माध्यम से लेता था. वह पैसे अजय यादव तक पहुंचा दिए जाते थे, जिसके बाद लोन लेने वाले व्यक्तियों को लाखों के चेक बांट दिए जाते. लेकिन, जब वह व्यक्ति चेक लेकर बैंक पहुंचे तो बैंक के अधिकारियों ने बताया कि ये चेक नकली है.
पढ़ें- अगर कांग्रेस सरकार ने बिजली की बढ़ी दरों को वापस नहीं लिया तो होगा उग्र आंदोलन : भाजपा
जिसके नाम से ये चेक है, वैसा कोई भी अकाउंट बैंक में नही है. जिसके बाद लोन लेने वाले व्यक्तियों को पता लगा कि उनके साथ धोखा हुआ है. तब कुछ लोग इकठ्ठा होकर बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और ASP मूल सिंह राणा से मिले और उनको सारी बात बताई.
वहीं, पूरे मामले पर ASP मूल सिंह राणा का कहना है कि ठग गिरोह केंद्र की प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत 4 लाख से 16 लाख तक लोन दिलाने के नाम पर 5 हजार 260 रुपये का PAYTM से पैसा लेता है. PAYTM में पैसे लेकर उनको फर्जी चेक पहली किश्त के नाम पर दे दिया करते थे. इसके बाद बाकी की किश्त लोन स्वीकृत होने पर देने का वायदा किया करते थे. जिसके बाद उनके पैसे लेकर भाग जाया करते थे. लेकिन, आज इस ठगी की कुछ लोगों ने शिकायत की है, जिसके बाद इस मामले की FIR दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.
पढ़ें- भरतपुर: नगर निगम में हंगामे के बीच 182 करोड़ 70 लाख का बजट पारित
जिले में इन दिनों एक ठग गिरोह प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत मकान बनाने के नाम पर झांसा देकर लोगों को अपना शिकार बना रहा है. इस गिरोह ने जिले में सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाया है. बुधवार को कुछ ठगी के शिकार जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय इसकी शिकायत करने पहुंचे.