ETV Bharat / city

Fraud Bride in Bharatpur: पति को नींद की गोली खिलाकर जेवरात और नकदी लूट भागी दुल्हन - भरतपुर में पति को नींद की गोली खिलाकर भागी दुल्हन

भरतपुर जिले में पति को नींद की गोली खिलाकर जेवरात और नकदी लूटकर दुल्हन (Fraud Bride in Bharatpur) भाग गई. पीड़ित की ढाई महीने पहले ही शादी हुई थी.

Fraud Bride in Bharatpur
Fraud Bride in Bharatpur
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 12:48 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 3:54 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव में एक लुटेरी दुल्हन पति को नींद की गोली खिलाकर नकदी और जेवरात लूटकर फरार (Fraud Bride in Bharatpur) हो गई. पीड़ित ढाई महीने पहले धौलपुर से 10 लाख रुपए में खरीद कर दुल्हन लाया था. पीड़ित ने बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है.

जानकारी के अनुसार सिकंदरा गांव के 35 वर्षीय भगवान सिंह पहलवान की शादी नहीं हुई थी. गढ़ी बाजना क्षेत्र के गांव परौआ निवासी उसके मामा हीरा सिंह गुर्जर ने अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से धौलपुर जिले के गांव मोहरी का पुरा निवासी 25 वर्षीय नीलम के साथ 10 लाख रुपए देकर 7 नवंबर 2021 को शादी कराई. बीते ढाई महीने से दुल्हन (Fraud Bride in Bharatpur) अपने ससुराल में सामान्य तरीके से रह रही थी.

पढ़ें- Looteri Dulhan in Singhana : शादी के पांच दिन बाद पूरे परिवार को दे दी नींद की गोली...फिर सोने-चांदी के गहने और कैश लेकर फरार, जानें पूरा माजरा

बुधवार रात दुल्हन नीलम ने पति भगवान सिंह को खाने में नींद की गोलियां खिला दी और रात को घर से सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल और 30 हजार की नकदी लेकर भाग गई. सुबह जब परिजन जागे तो घर में दुल्हन नहीं मिली. तलाश करने पर घर से सोने चांदी के जेवरात मोबाइल और नकदी गायब मिले. पीड़ित परिजनों ने दुल्हन की मायके और बिचौलिया के यहां भी पता किया लेकिन कहीं पर पता नहीं चल पाया. अब पीड़ित परिजनों ने बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव में एक लुटेरी दुल्हन पति को नींद की गोली खिलाकर नकदी और जेवरात लूटकर फरार (Fraud Bride in Bharatpur) हो गई. पीड़ित ढाई महीने पहले धौलपुर से 10 लाख रुपए में खरीद कर दुल्हन लाया था. पीड़ित ने बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है.

जानकारी के अनुसार सिकंदरा गांव के 35 वर्षीय भगवान सिंह पहलवान की शादी नहीं हुई थी. गढ़ी बाजना क्षेत्र के गांव परौआ निवासी उसके मामा हीरा सिंह गुर्जर ने अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से धौलपुर जिले के गांव मोहरी का पुरा निवासी 25 वर्षीय नीलम के साथ 10 लाख रुपए देकर 7 नवंबर 2021 को शादी कराई. बीते ढाई महीने से दुल्हन (Fraud Bride in Bharatpur) अपने ससुराल में सामान्य तरीके से रह रही थी.

पढ़ें- Looteri Dulhan in Singhana : शादी के पांच दिन बाद पूरे परिवार को दे दी नींद की गोली...फिर सोने-चांदी के गहने और कैश लेकर फरार, जानें पूरा माजरा

बुधवार रात दुल्हन नीलम ने पति भगवान सिंह को खाने में नींद की गोलियां खिला दी और रात को घर से सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल और 30 हजार की नकदी लेकर भाग गई. सुबह जब परिजन जागे तो घर में दुल्हन नहीं मिली. तलाश करने पर घर से सोने चांदी के जेवरात मोबाइल और नकदी गायब मिले. पीड़ित परिजनों ने दुल्हन की मायके और बिचौलिया के यहां भी पता किया लेकिन कहीं पर पता नहीं चल पाया. अब पीड़ित परिजनों ने बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 20, 2022, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.