भरतपुर. जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. शनिवार को एक बार फिर बयाना थाना क्षेत्र के गांव झामरी में मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग हो गई, जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए. घायलों को बयाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पीडित पक्ष ने बयाना थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है.
झामरी गांव निवासी राकेश ने बताया, शनिवार को वो अपने निर्माणाधीन मकान की छत का कार्य करा रहे थे. तभी गांव लुहासा निवासी जितेंद्र और सुंदर मौके पर आए. मकान निर्माण का बेवजह विरोध कर झगड़ा शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: सवाई माधोपुर में बजरी माफियाओं ने 5 किसानों का किया अपहरण
घायल राकेश ने बताया, आरोपियों ने उनके ऊपर पथराव और तीन राउंड फायर कर दिए, जिससे चार लोग घायल हो गए. घायलों को बयाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. परशुराम ने बताया, मकान निर्माण के दौरान जितेंद्र और सुरेंद्र आदि लोगों ने बेवजह झगड़ा किया है. जबकि उनकी मकान के आसपास कोई जमीन भी नहीं है. पीड़ित पक्ष ने जितेंद्र और सुरेंद्र आदि के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. साथ ही मौके से फायरिंग के खाली कारतूस भी साथ में थाने लेकर पहुंचे.