भरतपुर. धौलपुर जिले की चंबल नदी से अवैध तरीके से बजरी परिवहन कर लाने वाले बजरी माफियाओं (Firing Between Gravel Mafia And Police In Bharatpur) के हौसले बुलंद हैं. आए दिन पुलिस और माफियाओं के बीच मुठभेड़ होती की घटनाएं भी सामने आती रहती है. अब एक बार फिर रूपवास के घाटोली मोड़ पर आज माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. नाकाबंदी कर रही पुलिस ने भी बजरी माफियाओं पर जवाब में फायरिंग की और बजरी माफिया मौके से भाग छूटे. सूचना पाकर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पुलिस ने रूपवास क्षेत्र के घाटोली मोड़ पर नाकाबंदी कर रखी थी. इसी दौरान धौलपुर के चंबल से अवैध बजरी परिवहन कर एक साथ कई ट्रैक्टर ट्रॉली घाटोली मोड़ से गुजरने लगे. पुलिस ने बजरी माफियाओं को रोकने की कोशिश की तो बजरी माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग (Bharatpur Crime News) कर दी. बजरी माफियाओं की ओर से फायरिंग होते देख पुलिस बल ने जवाब में फायरिंग की. पुलिस की ओर से फायरिंग होते देख बजरी माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गए.
गौरतलब है कि धौलपुर जिले में चंबल नदी से अवैध तरीके से बजरी खनन और परिवहन किया जाता है. यहां से अवैध रूप से बजरी भरकर भरतपुर जिले में भी लाई जाती है. रात के अंधेरे और सुबह के वक्त यह बजरी माफिया एक साथ कई ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर गुजरते हैं. पहले भी कई बार रूपवास के घाटोली मोड समेत अन्य क्षेत्रों में बजरी माफिया और पुलिस के बीच फायरिंग की घटनाएं सामने आ चुकी है. बावजूद इसके बजरी माफिया पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पा रही है.