भरतपुर. शहर के नुमाइश रोड पर सुभाष नगर स्थित टायर के गोदाम में रविवार शाम को शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. गोदाम में आग लगते ही आसपास के लोगों को पता चला और तुरंत नगर निगम अग्निशमन को इसकी जानकारी दी. अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर करीब 1 घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया. तब तक लाखों रुपए के टायर गोदाम में जलकर राख हो गए.
शहर के सुभाष नगर रोड स्थित वीके टायर गोदाम में रविवार शाम को शॉर्ट सर्किट होने से अचानक से आग लग गई. दुकान में से धुआं निकलता देख लोगों ने दुकान मालिक और नगर निगम की अग्निशमन को घटना की सूचना दी.
पढ़ें- सवाई माधोपुर: गांव की सड़क पर चहलकदमी करते दिखा बाघ, कैमरे में कैद
सूचना पाकर अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंच गए. उधर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. अग्निशमन कर्मियों और लोग करीब 1 घंटे तक आग बुझाते रहे, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. दुकान मालिक वीके नारंग का कहना था कि दुर्घटना में उसके गोदाम में करीब 5-6 लाख रुपए कीमत टायर जल गए. साथ ही दुकान की पट्टियां टूटकर गिर गई. सूचना पाकर पुलिस थाना कोतवाली की टीम भी मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी जुटाई.