भरतपुर. दक्षिण-कश्मीर के शोपियां में सोमवार को आतंकी हमला हुआ. राजस्थान नंबर के एक ट्रक पर यह हमला किया गया. आतंकवादियों ने ट्रक ड्राइवर शरीफ खान की गोली मारकर हत्या कर दी और ट्रक को आग के हवाले कर दिया.
घटना के बाद ट्रक ड्राइवर के घर पर मातम का माहौल है. बता दें कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक ट्रक ड्राइवर के परिजन जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद, परिजन शव लेकर गांव पहुंचेंगे
मामले में परिजनों ने बताया कि शरीफ खान ट्रक चलाने का काम किया करता था और वह अकसर दूर-दराज इलाके से सामान लेने जाया करता था. इसी तरह रविवार को भी वह ट्रक मालिक के साथ जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेब लेने जा रहा था. इसी दौरान ट्रक को आतंकियों ने पकड़ लिया और शरीफ खान और ट्रक मालिक से मारपीट करने लगे. जब शरीफ ने इसका विरोध किया तो आतंकियों ने उसे गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया.
पढ़ें: Big Breaking : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में राजस्थान नंबर के ट्रक पर आतंकी हमला, चालक की मौत
इस दौरान ट्रक मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देकर आतंकी मौके से फरार हो गए, जिसेक बाद घनास्थल से गुजर रहे कुछ लोगों ने शरीफ खान और उसके मालिक को देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के कागज के आधार पर शरीफ खान और उसके मालिक की शिनाख्त की और उसके परिजनों को इस घटना की सूचना दी. फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं. इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ इलाके में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है.