भरतपुर. राज्य सरकार द्वारा 17 मई 2021 तक घोषित महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना के लिए रविवार को पुलिस एवं प्रशासन ने भरतपुर शहर में फ्लैग मार्च निकाला. साथ ही कोरोना संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण लगाने के लिए जिला प्रशासन ने अब सप्ताह में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को ही परचून एवं किराना की दुकानें खोलने का निर्णय लिया है. फ्लैग मार्च में संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई समेत कई अधिकारी मौजूद थे. संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने जिलेवासियों से अपील की कि राज्य सरकार द्वारा घोषित किए गए महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गंभीरता से पालना करें.
पढ़ें: बाड़मेर : कोरोना संक्रमित 7 मरीजों की मौत, 302 पॉजिटिव मरीज आए सामने
संभागीय आयुक्त बीरबल ने कहा कि बेवजह लोग घरों से बाहर ना निकले, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर निकले, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और समय-समय पर हैंड सैनिटाइज करें. प्रशासन ने शहर के बिजली घर से कुम्हेर गेट और सर्कुलर रोड क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से गाइडलाइन की पालना करने की अपील की.
तीन दिन खुलेंगी परचून की दुकान
वहीं जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने रविवार को परचून एवं किराना संघ के साथ बैठक आयोजित की. बैठक में सभी की सहमति से संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किराना एवं परचून की दुकानों को सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सुबह 6 बजे से सुबह 11 बजे तक खोलने का निर्णय लिया.
नो व्हीकल जोन घोषित
जिला प्रशासन ने सुबह 6 से सुबह 11 के बीच बाजार में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए बिजली घर चौराहे से कुम्हेर गेट तक पूरे बाजार क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया है. अब इस पूरे क्षेत्र में अति आवश्यक सेवाओं वाले जैसे कि चिकित्सा, एंबुलेंस आदि को ही अनुमति रहेगी.
106 पॉजिटिव, एक की मौत
रविवार को मिली रिपोर्ट में जिले में 106 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. ऐसे में जिले में मृतकों का आंकड़ा 144 पर पहुंच गया है. जबकि एक्टिव केसों की संख्या 1230 है.