भरतपुर. जिले के नदबई कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को एक शराबी युवक ने हंगामा मचा दिया. दरअसल, शराब के नशे में धुत एक युवक पर्ची लेकर सीएचसी आया और उसने महिला रेडियोग्राफर से एक्स-रे करने को कहा. लेकिन पर्ची पर एक्स-रे के लिए कोई भी परामर्श नहीं लिखा था, जिस पर महिला रेडियोग्राफर ने मना कर दिया.
इस पर युवक ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. इस दौरान शोर-शराबा सुनकर अन्य चिकित्साकर्मी मौके पर पहुंचे और शराबी युवक से महिला कर्मचारी को बचाया. वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. पवन गुप्ता ने आरोपी युवक के खिलाफ नदबई थाने में मामला दर्ज कराया है, जिस पर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है.
पीड़ित महिला रेडियोग्राफर दिव्या जांगिड़ ने बताया कि गुरुवार दोपहर को वह मरीजों का एक्स-रे कर रही थीं. इस बीच एक मरीज पर्ची लेकर आया और अपना एक्स-रे करने के लिए कहा. लेकिन पर्ची पर चिकित्सक की ओर से मरीज का एक्स-रे करने के लिए कोई परामर्श नहीं लिखा था. ऐसे में मरीज को उन्होंने समझाया कि चिकित्सक ने उसका एक्स-रे करने के लिए नहीं लिखा है.
पढ़ें- भरतपुर: नाकेबंदी के दौरान स्कॉर्पियो में मिला करीब 172 किलो गांजा, 4 तस्कर गिरफ्तार
इसी बात पर मरीज भड़क गया और उसने पहले तो अपनी पर्ची और रजिस्टर फाड़ दिया. इसके बाद उसने महिला के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इस दौरान अन्य चिकित्साकर्मियों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया.
वहीं, इस घटना बाद चिकित्साकर्मियों ने अस्पताल में कार्य बहिष्कार कर दिया, लेकिन चिकित्सा अधिकारियों की समझाइश के बाद सभी कर्मचारी कुछ समय बाद काम पर लौट आए. वहीं, आरोपी युवक धर्मेंद्र जाटव के खिलाफ महिला चिकित्साकर्मी के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार करने और राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है.