भरतपुर. शहर के सहयोग नगर में दिनदहाड़े एक पिता ने अपनी ही बेटी को ऑटो से कुचलकर (Attempt to Kill Pregnant Daughter in Bharatpur) मारने का प्रयास किया. गर्भवती बेटी ने जैसे-तैसे करके अपनी जान बचाई. भीड़ जमा होती देखकर आरोपी पिता मौके से ऑटो लेकर फरार हो गया. असल में आरोपी पिता अपनी बेटी के हिंदू लड़के से प्रेम विवाह करने से खफा था.
यहा है पूरा मामला : शहर के माली मोहल्ला नमक कटरा निवासी नरेंद्र कुमार सैनी व नगमा खान पुत्री इस्लाम खान दोनों Father Furious with Daughter Marriage) एक दूसरे से प्रेम करते थे. नगमा और नरेंद्र के परिवार वाले इस बात से खफा थे. ऐसे में 22 फरवरी 2022 को दोनों घर से भाग गए. दोनों ने दिल्ली जाकर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद दोनों भरतपुर लौट आए. इधर नगमा के पिता इस्लाम खान ने लड़के के खिलाफ युवती का अपहरण कर ले जाने व बहला-फुसला कर जबरन शादी करने का मामला दर्ज करा दिया.
पुलिस केस और परिजनों के डर से लड़का अपनी पत्नी को साथ लेकर अपने बड़े भाई के पास मध्य प्रदेश के कटनी में चले गए. उसके बाद दो माह तक मथुरा में रहे. इस दौरान नगमा गर्भवती हो गई. इसके बाद दोनों शहर के रंजीत नगर में किराए का मकान लेकर रहने लगे. गुरुवार दोपहर को पति नरेंद्र अपनी पत्नी नगमा को जनाना अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए ले गया. यहां नगमा के पिता इस्लाम की दोनों पर नजर पड़ी. इस्लाम ऑटो चलाता है. इस्लाम ने ऑटो से अपनी बेटी का पीछा किया. नीरज अपनी पत्नी नगमा को जूस पिला रहा था, इसी दौरान इस्लाम ने ऑटो से बाइक में टक्कर मार दी और अपनी बेटी नगमा को कुचलने का प्रयास किया.
पढ़ें : Fraud Case in Jaipur: 5 हजार रुपए कमाने का झांसा देकर की युवती से लाखों की ठगी
गर्भवती नगमा ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. घटना देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. ऐसे में इस्लाम ऑटो लेकर मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि ऑटो में इस्लाम के साथ और भी लोग थे. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और घटना की जानकारी ली. पुलिस दोनों पीड़ितों को थाने लेकर पहुंची. पीड़ित पति-पत्नी से परिवाद लेने के बाद उन्हें पुलिस की गाड़ी से घर छोड़ा. पति-पत्नी का आरोप है कि लड़की का पिता ऑटो में अवैध हथियार भी लेकर आया था और दोनों को जान से मारने की कोशिश की.
पुलिस ने क्या कहा ? : मथुरागेट थाना प्रभारी रामनाथ ने बताया कि घटना को लेकर (Father Trying to Crush Daughter with Auto) पति-पत्नी की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है. एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.