भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. हर दिन बड़ी संख्या में लोग कोरोनावायरस चपेट में आ रहे हैं. कोविड गाइड लाइन की पालना पूरी तरह से नहीं करने की वजह से संक्रमण बढ़ता जा रहा हैं. पूरे जिले की तुलना में शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव (Corona spreading in Bharatpur city) मरीज सामने आ रहे हैं.
Body:जिले के 58 फीसदी पॉजिटिव शहर में : 1 जनवरी से 7 जनवरी के आंकड़ों पर नजर डालें तो सर्वाधिक पॉजिटिव मरीज भरतपुर शहर में सामने आ रहे हैं. 7 जनवरी तक पूरे जिले में जहां कुल 485 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, उनमें से अकेले भरतपुर शहर में 278 पॉजिटिव पाए गए हैं. बाजार और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गाइड लाइन की पूरी तरह से पालना नहीं हो रही है, जिसकी वजह से लोग संक्रमित हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें - जयपुर में 181 कोरोना संक्रमित गायब, गैर जिम्मेदाराना हरकत ने बढ़ा दी मुश्किलें
जिले में ऐसे बढ़ा कोरोना
- 1 जनवरी - 8 पॉजिटिव
- 2 जनवरी - 9 पॉजिटिव
- 3 जनवरी - 14 पॉजिटिव
- 4 जनवरी - 34 पॉजिटिव
- 5 जनवरी - 70 पॉजिटिव
- 6 जनवरी - 149 पॉजिटिव
- 7 जनवरी - 201 पॉजिटिव
यह भी पढ़ें- Rajasthan Corona Update: कोरोना के 3300 नए मामले आए सामने, 2 मौत...एक्टिव केस 10,287
वैक्सीनेशन कराना आवश्यक
गौरतलब है कि शहरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में संक्रमित पाए जाने की वजह से नगर निगम क्षेत्र के 1 से आठवीं तक के स्कूलों की शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित कर दी गई थीं. साथी जिला कलेक्टर के निर्देश पर आरटीपीसीआर (RTPCR) और आरएटी (RAT) के सैंपल में भी बढ़ोतरी की गई है. साथ ही जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की है कि यदि किसी की पहली या दूसरी डोज बाकी है और जिनके घर में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चे हैं तो उन्हें वैक्सीनेशन जरूर करें.
शुक्रवार तक कोरोना के 3300 नए मामले
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी (Rajasthan Corona Update) देखने को मिल रही है. शुक्रवार को प्रदेश से 3300 कोरोना के नए मामले देखने को मिले हैं और 2 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 10 हजार के ऊपर पहुंच चुकी है.