भरतपुर. भरतपुर में आज नगर निगम बोर्ड की बजट बैठक आयोजित हुई. इसमें निगम के सभी 65 वार्ड पार्षदों ने भाग लिया. बैठक में मौजूद मेयर, आयुक्त और पार्षदों की सर्वसम्मति से 201 करोड़ का बजट पास किया गया. बजट को लेकर पार्षद में काफी गहमागहमी भी हुई. इसके अलावा भरतपुर के विकास को देखते हुए कुछ चीजों के बजट में प्रावधान भी किया गया. बजट बैठक में कांग्रेस और बीजेपी के पार्षद आपस में जमकर भिड़े.
वहीं मेयर अभिजीत कुमार ने बताया कि नगर निगम का जब से बोर्ड बना है, तब से दूसरा बजट पास किया गया है. कोरोना काल की वजह से कई ऐसे विकास कार्य है, जो नहीं हो पाए हैं. इसलिए अब जितने भी विकास कार्य रह गए हैं, उन्हें साल 2021 और 22 में पूरा किया जाएगा. नगर निगम द्वारा एक प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसमें सबसे पहले 10 वार्डस में बिजली पानी सहित ड्रेनेज की समस्या को दूर किया जाएगा. जल्द ही भरतपुर शहर पानी और जलभराव की समस्या से मुक्त होगा.
इसके अलावा बजट बैठक में कोरोना गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई. बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधि और निगम के अधिकारी बिना मास्क के नजर आए. जब मेयर अभिजीत कुमार से मास्क नहीं पहनने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेतुका जबाब देते हुए कहा कि मास्क पहन पहनकर परेशान हो चुके हैं और यदि मास्क पहनेंगे तो फिर चेहरा कैसे दिखाई देंगे, जबकि राज्य सरकार और नगर निगम द्वारा शहर में जगह-जगह बोर्ड लगाकर नो मास्क नो एंट्री के स्लोगन लागए गए हैं. लोगों को मास्क पहनकर कोरोना से बचाव करने का सन्देश देकर जागरूक किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- गाय को लेकर विवादित पाठ्यक्रम पर रामलाल शर्मा ने जताई नाराजगी...
भरतपुर में आज नगर निगम बोर्ड की बजट बैठक आयोजित हुई. इसमें निगम के सभी 65 वार्ड पार्षदों ने भाग लिया. बैठक में मौजूद मेयर, आयुक्त और पार्षदों की सर्वसम्मति से 201 करोड़ का बजट पास किया गया. बजट को लेकर पार्षद में काफी गहमागहमी भी हुई. इसके अलावा भरतपुर के विकास को देखते हुए कुछ चीजों के बजट में प्रावधान भी किया गया. बजट बैठक में कांग्रेस और बीजेपी के पार्षद आपस में जमकर भिड़े.