भरतपुर. पीलूपुरा गांव के शहीद स्मारक पर गुर्जर समाज के प्रस्तावित महापंचायत को देखते हुए त्वरित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला कलक्ट्रेट में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना 1 नवंबर 2020 को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक अग्रिम आदेशों तक कर दी गई है. नियंत्रण कक्ष का प्रभारी जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक बीएल मीणा को नियुक्त किया गया है. नियंत्रण कक्ष का नंबर 05644-220320 रहेगा.
यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार से वार्ता करने के लिए गुर्जर समाज का 41 सदस्यीय दल जयपुर रवाना
भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे 1 नवंबर को बयाना स्थित सामुदायिक चिकित्सालय पर एक एम्बुलेंस मय चिकित्सक और स्टॉफ व पर्याप्त आवश्यक दवाओं के साथ तैनात रहेंगे. साथ ही आसपास के क्षेत्र की समस्त सीएचसी और पीएचसी भी आपात स्थिति के लिए खुली रहेगी. सभी चिकित्सा संस्थानों पर सभी कार्मिक उपस्थित रहेंगे. किसी भी कार्मिक का कोई अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: गुर्जरों के बीच पड़ गई फूट! बैंसला आंदोलन पर आमादा और बयाना के 80 गांव सरकार से वार्ता को तैयार
जिला कलेक्टर डिडेल ने जिले में प्रस्तावित गुर्जर आरक्षण आंदोलन के चलते कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और शांति व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं. ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर समन्वय बनाए रखेंगे. उपखंड मजिस्ट्रेट कुम्हेर, डीग, नगर, बयाना, रूपवास, वैर और भुसावर तथा तहसीलदार भरतपुर नदबई, कामां और पहाड़ी अपने-अपने उपखड क्षेत्र के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं. सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट नोडल अधिकारी और एडीएम प्रशासन एवं उनके संपर्क में रहकर क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे.