भरतपुर. जिले में जयपुर की एसीबी टीम ने सीआईडी इंटेलिजेंस में तैनात कांस्टेबल संजय सिंह को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा. कांस्टेबल हिंडौन सिटी में संचालित एक निजी कॉलेज के प्राचार्य से एक करोड़ रुपए की मांग कर रहा था, लेकिन 45 लाख रुपए पर सहमति हुई. बुधवार को जब वह 5 लाख रुपए की रिश्वत ले रहा था तभी जयपुर की एसीबी टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए दबोच लिया.
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार कांस्टेबल संजय सिंह सीआईडी इंटेलिजेंस में तैनात है. उसने करौली के एक निजी कॉलेज के प्राचार्य को फोन कर धमकाया कि उसके कॉलेज के खिलाफ एक शिकायत प्राप्त हुई है कि कॉलेज फर्जी तरीके से चलाया जा रहा है. वहीं, शिकायत को रफा-दफा करने के लिए वह कॉलेज प्राचार्य पर एक करोड़ रुपए देने का दबाब डाल रहा था, लेकिन 50 लाख रुपए पर समझौता हुआ.
पढ़ें- जालोर: एसीबी ने 5 हजार की रिश्वत लेते बैंक मैनेजर को किया गिरफ्तार
बता दें कि कॉलेज प्राचार्य ने जयपुर स्थित एसीबी कार्यालय से संपर्क कर कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद जयपुर की एसीबी टीम ने एएसपी नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को प्लानिंग बनाई और शिकायतकर्ता को 5 लाख रुपए कांस्टेबल को देने के लिए भेजा. कांस्टेबल ने परिवादी को जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर ऊंचा नगला के पास एक पेट्रोल पंप के पास बुलाया, जहां उसने शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपए ले लिए. उसी दौरान एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. वहीं, गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम आरोपी के घर पहुंची और तलाशी ली.