ETV Bharat / city

भरतपुर: सियासी उथल-पुथल के बीच कांग्रेसियों का विरोध, पानी की टंकी पर चढ़ BJP के खिलाफ की नारेबाजी

भरतपुर में मंगलवार को कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पानी की टंकी पर चढ़कर बीजेपी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का झंडा लेकर बीजेपी के खिलाफ नारे भी लगाए. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को टंकी से नीचे उतारकर गिरफ्तार किया.

rajasthan news, भरतपुर न्यूज
कांग्रेसियों ने किया पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 3:59 PM IST

भरतपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी हंगामे को लेकर काफी उथल-पुथल मची हुई है. इस सियासी हंगामे के बीच कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने भी भरतपुर में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं, मंगलवार को शहर के सारस चौराहे के पास एक पानी की टंकी पर कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता हाथों में कांग्रेस का झंडा लेकर चढ़ गए और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेसियों ने किया पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन

इसके साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी गहलोत सरकार को गिराने की साजिश रच रही है, लेकिन गहलोत सरकार के पास विधायकों का पूर्ण समर्थन है. इस हंगामे के बीच जैसे ही मथुरा गेट थाना को इस बात की सूचना मिली तभी मौके पर पुलिस का जाब्ता पहुंचा और सभी कार्यकर्ताओं को टंकी से नीचे उतारकर गिरफ्तार किया गया.

वहीं, एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी गहलोत सरकार को धन बल से गिराने की कोशिश कर रही है. जिसके लिए आज पानी की टंकी पर चढ़ कर बीजेपी के खिलाफ विरोध जताया गया है. गहलोत सरकार के पास फिलहाल पूर्ण बहुमत है, बाकी का अगर सरकार अल्पमत में आती है तो वो फ्लोर टेस्ट के बाद ही साफ होगा. गहलोत सरकार अभी पूर्ण बहुमत में है, लेकिन बीजेपी जबरन धन-बल पर ड्रामे कर रही है और गहलोत सरकार को गिराने की चाल चली जा रही है.

पढ़ें- राजस्थान के सियासी दंगल में कूदी BSP, बाबा बोले- कांग्रेस ने भी हमारे विधायकों को तोड़ा था

वहीं, थानाधिकारी का कहना है कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग पानी की टंकी पर चढ़ कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद मौके पर जाब्ता भेजा गया और कांग्रेसी पार्षद रामेश्वर सैनी और उनके कार्यकर्ताओं को टंकी से नीचे उतार कर गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि पानी की टंकी पर किसी का विरोध करना उचित नहीं है.

भरतपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी हंगामे को लेकर काफी उथल-पुथल मची हुई है. इस सियासी हंगामे के बीच कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने भी भरतपुर में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं, मंगलवार को शहर के सारस चौराहे के पास एक पानी की टंकी पर कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता हाथों में कांग्रेस का झंडा लेकर चढ़ गए और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेसियों ने किया पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन

इसके साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी गहलोत सरकार को गिराने की साजिश रच रही है, लेकिन गहलोत सरकार के पास विधायकों का पूर्ण समर्थन है. इस हंगामे के बीच जैसे ही मथुरा गेट थाना को इस बात की सूचना मिली तभी मौके पर पुलिस का जाब्ता पहुंचा और सभी कार्यकर्ताओं को टंकी से नीचे उतारकर गिरफ्तार किया गया.

वहीं, एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी गहलोत सरकार को धन बल से गिराने की कोशिश कर रही है. जिसके लिए आज पानी की टंकी पर चढ़ कर बीजेपी के खिलाफ विरोध जताया गया है. गहलोत सरकार के पास फिलहाल पूर्ण बहुमत है, बाकी का अगर सरकार अल्पमत में आती है तो वो फ्लोर टेस्ट के बाद ही साफ होगा. गहलोत सरकार अभी पूर्ण बहुमत में है, लेकिन बीजेपी जबरन धन-बल पर ड्रामे कर रही है और गहलोत सरकार को गिराने की चाल चली जा रही है.

पढ़ें- राजस्थान के सियासी दंगल में कूदी BSP, बाबा बोले- कांग्रेस ने भी हमारे विधायकों को तोड़ा था

वहीं, थानाधिकारी का कहना है कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग पानी की टंकी पर चढ़ कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद मौके पर जाब्ता भेजा गया और कांग्रेसी पार्षद रामेश्वर सैनी और उनके कार्यकर्ताओं को टंकी से नीचे उतार कर गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि पानी की टंकी पर किसी का विरोध करना उचित नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.