ETV Bharat / city

Bharatpur: नाबालिग से कुकर्म के तीसरे आरोपी लिपिक अंशुल सोनी ने किया आत्मसमर्पण - Rahul Katara

नाबालिग बच्चे से कुकर्म (Misdemeanor With Juvenile) के तीसरे आरोपी (Third Accused) लिपिक अंशुल सोनी ने गुरुवार सुबह सीओ सिटी (CO City) के समक्ष आत्मसमर्पण (Surrenders) कर दिया. आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.

Bharatpur
तीसरे आरोपी लिपिक अंशुल सोनी ने किया आत्मसमर्पण
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 1:31 PM IST

भरतपुर: नाबालिग बच्चे से कुकर्म (Misdemeanor With Juvenile) के तीसरे आरोपी लिपिक अंशुल सोनी (Anshul Soni) ने गुरुवार सुबह सीओ सिटी (CO City) के समक्ष आत्मसमर्पण (Surrenders) कर दिया.

आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था और पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी. जबकि मुख्य आरोपी जज जितेंद्र गुलिया (Judge Jitendra Gulia), आरोपी लिपिक राहुल कटारा (Rahul Katara) पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए हैं.

पढ़ें-भरतपुर कुकर्म मामला : RBM अस्पताल में आरोपी जज का मेडिकल..सुवनवाई कर रहे जज के घर किया जाएगा पेश

ये है मामला

गौरतलब है कि जज जितेंद्र गुलिया (Judge Jitendra Gulia) और दो लिपिक राहुल कटारा (Rahul Katara) एवं अंशुल सोनी ने 7वीं कक्षा के 14 साल के किशोर के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी जज को जयपुर से गिरफ्तार किया था.

भरतपुर: नाबालिग बच्चे से कुकर्म (Misdemeanor With Juvenile) के तीसरे आरोपी लिपिक अंशुल सोनी (Anshul Soni) ने गुरुवार सुबह सीओ सिटी (CO City) के समक्ष आत्मसमर्पण (Surrenders) कर दिया.

आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था और पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी. जबकि मुख्य आरोपी जज जितेंद्र गुलिया (Judge Jitendra Gulia), आरोपी लिपिक राहुल कटारा (Rahul Katara) पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए हैं.

पढ़ें-भरतपुर कुकर्म मामला : RBM अस्पताल में आरोपी जज का मेडिकल..सुवनवाई कर रहे जज के घर किया जाएगा पेश

ये है मामला

गौरतलब है कि जज जितेंद्र गुलिया (Judge Jitendra Gulia) और दो लिपिक राहुल कटारा (Rahul Katara) एवं अंशुल सोनी ने 7वीं कक्षा के 14 साल के किशोर के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी जज को जयपुर से गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.