ETV Bharat / city

भरतपुरः गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से जुड़े चूरू हत्या के तार, पुलिस ने जेल में आधी रात को ली तलाशी - Bharatpur Police News

चूरू जिले के राजगढ़ में शुक्रवार को गैंगवार में हुई एक व्यक्ति की हत्या के तार भरतपुर के केंद्रीय कारागार में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से जुड़ता हुआ नजर आ रहा है. मामले को लेकर पुलिस और प्रशासन की टीम ने जेल में आधी रात को तालाशी ली. इस दौरान बैरक से 2 मोबाइल और अन्य सामान बरामद किए गए.

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई,  राजस्थान पुलिस न्यूज,  Rajasthan Police News
गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से जुड़े चूरू हत्या के तार
author img

By

Published : May 23, 2020, 11:13 PM IST

Updated : May 24, 2020, 11:47 AM IST

भरतपुर. चूरू जिले के राजगढ़ में शुक्रवार को गैंगवार में हुई एक व्यक्ति की हत्या के तार भरतपुर के केंद्रीय कारागार से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इसी के चलते भरतपुर के केंद्रीय कारागार सेवर में बंद हार्डकोर अपराधी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की सेल की शुक्रवार आधी रात को पुलिस और प्रशासन की टीम ने औचक जांच की. टीम को आता देख गैंगस्टर बिश्नोई ने अपने दो मोबाइल दीवार पर फेंक कर तोड़ दिए.

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से जुड़े चूरू हत्या के तार

जानकारी के अनुसार जांच के दौरान गैंगस्टर विश्नोई की सेल से दो मोबाइल, एक ब्लूटूथ, दो सिम कार्ड, एक किताब और एक नोट बुक जब्त किए गए हैं. इस पूरे मामले को लेकर सेवर पुलिस थाने में गैंगस्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने बताया कि चूरू जिले के राजगढ़ में शुक्रवार को गैंगवार में हुई हत्या के मामले में जांच में भरतपुर केंद्रीय कारागार में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई उर्फ बालकरण उर्फ बाल पुत्र लविंद्र विश्नोई से कनेक्शन होना मिला है.

पढ़ें- स्थानीय विधायक SHO के स्थानांतरण को लेकर दबाव बना रही थीः राजेंद्र राठौड़

डीजीपी जेल एनआरके रेड्डी एवं डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के निर्देश पर एडीएम सिटी राजेश गोयल, एएसपी मूल सिंह राणा के नेतृत्व में टीम शुक्रवार रात करीब 10 बजे सेवर जेल में जांच करने पहुंची. जैदी ने बताया कि टीम जैसे ही सेल नंबर 48 की तलाशी के लिए दरवाजे को खुलवाया, वैसे ही अंदर बंद गंगेस्टर विश्नोई ने अपने दो मोबाइल दीवार पर फेंककर तोड़ दिए. एडीएम सिटी राजेश गोयल ने बताया कि तलाशी के दौरान सेल से दो मोबाइल, 1 सिम निकालने की पिन, दो सिम कार्ड, एक ब्लूटूथ इयरफोन, एक किताब और एक नोटबुक बरामद की.

पढ़ें- 'Dear Mam...मैं बुजदिल नहीं था...बस तनाव नहीं झेल पाया'

जानकारी के अनुसार चूरू के राजगढ़ में हुई राजेंद्र गढ़वाल की हत्या से पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सेवर जेल से मोबाइल पर गुर्गों से बात की थी. वहीं पुलिस बैरक से जब्त किए गए मोबाइल डाटा की जांच में जुट गई है. इतना ही नहीं चूरू के जिस थाना क्षेत्र में राजेंद्र गढ़वाल की हत्या हुई थी, उसके थाना प्रभारी विष्णुदत्त विश्नोई के खुदकुशी करने से मामला और उलझ गया है.

विदेश तक जुड़े गैंगस्टर के तार

जांच के दौरान गैंगस्टर विश्नोई की सेल से बरामद की गई नोटबुक में कई संदिग्ध नंबर लिखे हुए मिले. वहीं एक किताब के पेज पर विदेशी मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ मिला. आशंका जताई जा रही है कि यह नंबर गैंगस्टर विश्नोई के गुर्गों की है. साथ ही गैंगस्टर के संपर्क विदेश तक हैं.

गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है जब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कनेक्शन किसी हत्या के मामले से जुड़े हैं. इससे पहले सितंबर 2019 में चंडीगढ़ में राजवीर उर्फ सोनू शाह की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस वारदात के बाद गैंगस्टर बिश्नोई के एक कथित सोशल मीडिया पेज पर उक्त शख्स की हत्या करवाने का दावा किया गया था. इसके बाद पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने खुद सेवर जेल पहुंचकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की बैरक की तलाशी ली थी, लेकिन उस समय कुछ हाथ नहीं लगा था.

भरतपुर. चूरू जिले के राजगढ़ में शुक्रवार को गैंगवार में हुई एक व्यक्ति की हत्या के तार भरतपुर के केंद्रीय कारागार से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इसी के चलते भरतपुर के केंद्रीय कारागार सेवर में बंद हार्डकोर अपराधी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की सेल की शुक्रवार आधी रात को पुलिस और प्रशासन की टीम ने औचक जांच की. टीम को आता देख गैंगस्टर बिश्नोई ने अपने दो मोबाइल दीवार पर फेंक कर तोड़ दिए.

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से जुड़े चूरू हत्या के तार

जानकारी के अनुसार जांच के दौरान गैंगस्टर विश्नोई की सेल से दो मोबाइल, एक ब्लूटूथ, दो सिम कार्ड, एक किताब और एक नोट बुक जब्त किए गए हैं. इस पूरे मामले को लेकर सेवर पुलिस थाने में गैंगस्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने बताया कि चूरू जिले के राजगढ़ में शुक्रवार को गैंगवार में हुई हत्या के मामले में जांच में भरतपुर केंद्रीय कारागार में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई उर्फ बालकरण उर्फ बाल पुत्र लविंद्र विश्नोई से कनेक्शन होना मिला है.

पढ़ें- स्थानीय विधायक SHO के स्थानांतरण को लेकर दबाव बना रही थीः राजेंद्र राठौड़

डीजीपी जेल एनआरके रेड्डी एवं डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के निर्देश पर एडीएम सिटी राजेश गोयल, एएसपी मूल सिंह राणा के नेतृत्व में टीम शुक्रवार रात करीब 10 बजे सेवर जेल में जांच करने पहुंची. जैदी ने बताया कि टीम जैसे ही सेल नंबर 48 की तलाशी के लिए दरवाजे को खुलवाया, वैसे ही अंदर बंद गंगेस्टर विश्नोई ने अपने दो मोबाइल दीवार पर फेंककर तोड़ दिए. एडीएम सिटी राजेश गोयल ने बताया कि तलाशी के दौरान सेल से दो मोबाइल, 1 सिम निकालने की पिन, दो सिम कार्ड, एक ब्लूटूथ इयरफोन, एक किताब और एक नोटबुक बरामद की.

पढ़ें- 'Dear Mam...मैं बुजदिल नहीं था...बस तनाव नहीं झेल पाया'

जानकारी के अनुसार चूरू के राजगढ़ में हुई राजेंद्र गढ़वाल की हत्या से पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सेवर जेल से मोबाइल पर गुर्गों से बात की थी. वहीं पुलिस बैरक से जब्त किए गए मोबाइल डाटा की जांच में जुट गई है. इतना ही नहीं चूरू के जिस थाना क्षेत्र में राजेंद्र गढ़वाल की हत्या हुई थी, उसके थाना प्रभारी विष्णुदत्त विश्नोई के खुदकुशी करने से मामला और उलझ गया है.

विदेश तक जुड़े गैंगस्टर के तार

जांच के दौरान गैंगस्टर विश्नोई की सेल से बरामद की गई नोटबुक में कई संदिग्ध नंबर लिखे हुए मिले. वहीं एक किताब के पेज पर विदेशी मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ मिला. आशंका जताई जा रही है कि यह नंबर गैंगस्टर विश्नोई के गुर्गों की है. साथ ही गैंगस्टर के संपर्क विदेश तक हैं.

गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है जब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कनेक्शन किसी हत्या के मामले से जुड़े हैं. इससे पहले सितंबर 2019 में चंडीगढ़ में राजवीर उर्फ सोनू शाह की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस वारदात के बाद गैंगस्टर बिश्नोई के एक कथित सोशल मीडिया पेज पर उक्त शख्स की हत्या करवाने का दावा किया गया था. इसके बाद पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने खुद सेवर जेल पहुंचकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की बैरक की तलाशी ली थी, लेकिन उस समय कुछ हाथ नहीं लगा था.

Last Updated : May 24, 2020, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.