ETV Bharat / city

भरतपुरः सांड के डर से कुएं में गिरा बालक, मौत - Bull scare

भरतपुर में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां एक बालक सांड के डर से कुएं में जा गिरा. घटना की सूचना मिलते ही परिजन और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद बालक के शव को बाहर निकाला.

Child fell well due to fear of bull, सांड के डर से कुएं में गिरा बालक
सांड के डर से कुएं में गिरा बालक
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 12:31 PM IST

भरतपुर. जिले के वैर कस्बा के मेगा हाईवे संख्या 45 पर गुरुवार देर शाम को सांड के हमले के डर से एक 8 वर्षीय बालक का पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा. इस दौरान साथ में मौजूद दो अन्य बच्चों ने परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर परिजन, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. बड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 10:30 बजे एसडीआरएफ टीम की मदद से बालक के शव को कुएं से निकाला जा सका. बता दें कि तीन बालक टेसूला मांगने जा रहे थे, उसी समय यह हादसा हुआ.

सांड के डर से कुएं में गिरा बालक

जानकारी के अनुसार वैर कस्बा की बिचपुरी पट्टी निवासी पंकज अपने दो अन्य साथियों के साथ में टेसूला ले कर जा रहे थे. मेगा हाईवे पार करते समय एक सांड के हमले की आशंका के चलते बालक पंकज घबरा गया और वह मेगा हाईवे के बीच में बने कुएं के पास चला गया. अचानक पैर फिसलने से बालक कुएं में जा गिरा. उसके साथियों ने परिजनों को सूचना दी, जिस पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वही तुरंत पुलिस प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी गई.

पढ़ें- अजमेर: केसरगंज स्थित पटाखों की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

सूचना पाकर सांसद रंजीता कोली भी मौके पर पहुंच गई, जिन्होंने जिला कलेक्टर को सूचना दी. जिस पर भरतपुर से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद बालक के शव को बाहर निकाला. थाना प्रभारी हरलाल मीणा ने बताया कि कुएं से बालक के शव को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

भरतपुर. जिले के वैर कस्बा के मेगा हाईवे संख्या 45 पर गुरुवार देर शाम को सांड के हमले के डर से एक 8 वर्षीय बालक का पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा. इस दौरान साथ में मौजूद दो अन्य बच्चों ने परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर परिजन, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. बड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 10:30 बजे एसडीआरएफ टीम की मदद से बालक के शव को कुएं से निकाला जा सका. बता दें कि तीन बालक टेसूला मांगने जा रहे थे, उसी समय यह हादसा हुआ.

सांड के डर से कुएं में गिरा बालक

जानकारी के अनुसार वैर कस्बा की बिचपुरी पट्टी निवासी पंकज अपने दो अन्य साथियों के साथ में टेसूला ले कर जा रहे थे. मेगा हाईवे पार करते समय एक सांड के हमले की आशंका के चलते बालक पंकज घबरा गया और वह मेगा हाईवे के बीच में बने कुएं के पास चला गया. अचानक पैर फिसलने से बालक कुएं में जा गिरा. उसके साथियों ने परिजनों को सूचना दी, जिस पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वही तुरंत पुलिस प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी गई.

पढ़ें- अजमेर: केसरगंज स्थित पटाखों की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

सूचना पाकर सांसद रंजीता कोली भी मौके पर पहुंच गई, जिन्होंने जिला कलेक्टर को सूचना दी. जिस पर भरतपुर से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद बालक के शव को बाहर निकाला. थाना प्रभारी हरलाल मीणा ने बताया कि कुएं से बालक के शव को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.