ETV Bharat / city

भरतपुर: सर्पदंश से बालक की मौत, परिवार वाले करवा रहे झाड़ फूंक वालों से इलाज

कामां क्षेत्र में कनवाड़ा रोड निवासी एक बालक की सर्पदंश से मौत हो गई. जहां राजकीय अस्पताल के चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया. लेकिन परिवार जन एक उम्मीद लगाते हुए बालक की झाड़-फूंक वालों से भी इलाज कराने में भी पीछे नहीं हट रहे. एक के बाद एक झाड़-फूंक करने वाले लोगों के पास बालक को ले जाकर यह उम्मीद लगा रहे हैं कि कहीं किसी न किसी तरीके से बालक की सांसे वापस लौट आएं.

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 11:04 PM IST

कामां न्यूज  भरतपुर न्यूज  सर्पदंश  हत्या का मामला  झाड़ फूंक  धरना  strike  Chandelier  Murder case  Snake bite  Bharatpur News  Kaman News
सर्पदंश से बालक की मौत

कामां (भरतपुर). कनवाड़ा रोड बालाजी मंदिर के पास निवासी एक बालक देवेंद्र पुत्र हरिचरण अपने घर पर ही कार्य कर रहा था. इसी दौरान उसे सांप ने डस लिया. उसके काफी देर बाद परिवार जनों को पता चला और बालक बताते बताते ही अचेत हो गया, जिसके बाद परिजन बालक को लेकर झाड़-फूंक करने वाले के पास पहुंच गए. लेकिन बालक के कोई फायदा नहीं हुआ.

सर्पदंश से बालक की मौत

परिजन बालक को लेकर कामां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बालक को देखकर मृत घोषित कर दिया. लेकिन परिवार जन फिर भी यह उम्मीद लगाए बैठे हैं, उसके बालक में सांसें चल रही हैं और वह उम्मीद के साथ बालक को एक के बाद एक झाड़-फूंक करने वाले लोगों के पास ले जाकर उपचार करवा रहे हैं. जबकि राजकीय अस्पताल के चिकित्सक बालक को मृत घोषित कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: जयपुर: स्मैक तस्करी के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार, 15.600 ग्राम स्मैक बरामद

बालक की मौत के बाद परिवार में मचा हुआ है कोहराम

सर्पदंश के बाद बालक की मौत का समाचार मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है. परिवार के लोगों को यह उम्मीद लग रही है, कोई झाड़-फूंक वाला शायद बालक की सांसें लौटा दे.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार धरने पर बैठा

जुरहरा थानाधिकारी राजबीर सिंह ने बताया, 26 दिसंबर 2020 को जुरहरा थाने पर एक हत्या का मामला दर्ज हुआ. इसमें अस्सर मेव की बाइक सवार बदमाशों द्वारा नमाज पढ़कर मस्जिद से घर जाते समय गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसका मामला दर्ज कर लिया. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी.

पीड़ित परिवार धरने पर बैठा

लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहे थे. इसी बात को नाराज होकर पीड़ित परिवार जुरहरा थाने के बाहर धरने पर बैठ गया है और पुलिस प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा, जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा.

यह भी पढ़ें: टोंक: अवैध रूप से विस्फोट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

जुरहरा थाने के सामने किए जा रहे धरना प्रदर्शन में परिवार के लोगों के साथ अन्य लोग भी शामिल हुए. जहां पुलिस प्रशासन के विरुद्ध लोगों ने जमकर नारेबाजी कर और मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. पीड़ित परिवार ने बताया, उनके घर पर 11 अप्रैल को भी बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई है. लगातार बदमाशों द्वारा प्रताड़ित करने को लेकर परिवार डर के साए में जी रहा है.

कामां (भरतपुर). कनवाड़ा रोड बालाजी मंदिर के पास निवासी एक बालक देवेंद्र पुत्र हरिचरण अपने घर पर ही कार्य कर रहा था. इसी दौरान उसे सांप ने डस लिया. उसके काफी देर बाद परिवार जनों को पता चला और बालक बताते बताते ही अचेत हो गया, जिसके बाद परिजन बालक को लेकर झाड़-फूंक करने वाले के पास पहुंच गए. लेकिन बालक के कोई फायदा नहीं हुआ.

सर्पदंश से बालक की मौत

परिजन बालक को लेकर कामां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बालक को देखकर मृत घोषित कर दिया. लेकिन परिवार जन फिर भी यह उम्मीद लगाए बैठे हैं, उसके बालक में सांसें चल रही हैं और वह उम्मीद के साथ बालक को एक के बाद एक झाड़-फूंक करने वाले लोगों के पास ले जाकर उपचार करवा रहे हैं. जबकि राजकीय अस्पताल के चिकित्सक बालक को मृत घोषित कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: जयपुर: स्मैक तस्करी के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार, 15.600 ग्राम स्मैक बरामद

बालक की मौत के बाद परिवार में मचा हुआ है कोहराम

सर्पदंश के बाद बालक की मौत का समाचार मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है. परिवार के लोगों को यह उम्मीद लग रही है, कोई झाड़-फूंक वाला शायद बालक की सांसें लौटा दे.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार धरने पर बैठा

जुरहरा थानाधिकारी राजबीर सिंह ने बताया, 26 दिसंबर 2020 को जुरहरा थाने पर एक हत्या का मामला दर्ज हुआ. इसमें अस्सर मेव की बाइक सवार बदमाशों द्वारा नमाज पढ़कर मस्जिद से घर जाते समय गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसका मामला दर्ज कर लिया. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी.

पीड़ित परिवार धरने पर बैठा

लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहे थे. इसी बात को नाराज होकर पीड़ित परिवार जुरहरा थाने के बाहर धरने पर बैठ गया है और पुलिस प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा, जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा.

यह भी पढ़ें: टोंक: अवैध रूप से विस्फोट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

जुरहरा थाने के सामने किए जा रहे धरना प्रदर्शन में परिवार के लोगों के साथ अन्य लोग भी शामिल हुए. जहां पुलिस प्रशासन के विरुद्ध लोगों ने जमकर नारेबाजी कर और मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. पीड़ित परिवार ने बताया, उनके घर पर 11 अप्रैल को भी बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई है. लगातार बदमाशों द्वारा प्रताड़ित करने को लेकर परिवार डर के साए में जी रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.