ETV Bharat / city

भरतपुर: लोहागढ़ डिपो का मुख्य प्रबंधक और उसका ड्राइवर 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भरतपुर में एसीबी की टीम ने लोहागढ़ डिपो के मुख्य प्रबंधक और उसके ड्राइवर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी कंडक्टर से मनचाहे रूट पर ड्यूटी लगाने और फ्लाइंग की कार्रवाई नहीं होने देने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था. जिसकी शिकायत कंडक्टर ने एसीबी में की थी.

लोहागढ़ डिपो का मुख्य प्रबंधक गिरफ्तार, bharatpur news, bharatpur news, ACB action in bharatpur
डिपो का मुख्य प्रबंधक रिश्वत लेते गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 5:24 PM IST

भरतपुर. भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश में एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है. भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने शुक्रवार को रोडवेज के लोहागढ़ डिपो के मुख्य प्रबंधक भंवर अली और उसके ड्राइवर बेगराज को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया. मुख्य प्रबंधक ने कंडक्टर से मनचाहे रूट पर ड्यूटी लगाने और फ्लाइंग की कार्रवाई नहीं होने देने की एवज में रिश्वत मांगी थी.

डिपो का मुख्य प्रबंधक रिश्वत लेते गिरफ्तार

पीड़ित कंडक्टर विजय कुमार सेन ने बताया कि मुख्य प्रबंधक भंवर अली उससे रिश्वत की मांग कर रहा था. आरोपी कम समय ड्यूटी कराने, कार्रवाई नहीं होने देने, निगम में चोरी करने की छूट देने, पुरानी अनुपस्थिति संबंधी कई मामले सुलझाने की बात बोलकर लंबे समय से रिश्वत की मांग कर रहा था. पिछले माह भी रिश्वत मांगी तो मैंने मना कर दिया. लेकिन इस माह फिर से रिश्वत का दबाव डाला तो, मुझे मजबूरन एसीबी में शिकायत करनी पड़ी.

ये पढ़ें: जयपुर में ACB की कार्रवाई, JNV का प्रधानाचार्य 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

वहीं एसीबी के एडिशनल एसपी महेश मीणा ने बताया कि लोहागढ़ डिपो के कंडक्टर विजय कुमार सेन से मुख्य प्रबंधक भंवर अली द्वारा 10 हजार रुपए प्रति माह की रिश्वत मांगने की शिकायत मिली. शिकायत मिलने पर एसीबी ने इसकी पुष्टि की.

शुक्रवार को परिचारक विजय सेन भरतपुर- अलवर रूट से बस लेकर लौटा तो डिपो पर ही मुख्य प्रबंधक गाड़ी लेकर पहुंच गया. उसने अपने चालक बेगराज को रिश्वत की राशि देने के लिए कहा. जिस पर एसीबी टीम ने उसे 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. फिलहाल एसीबी ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

भरतपुर. भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश में एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है. भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने शुक्रवार को रोडवेज के लोहागढ़ डिपो के मुख्य प्रबंधक भंवर अली और उसके ड्राइवर बेगराज को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया. मुख्य प्रबंधक ने कंडक्टर से मनचाहे रूट पर ड्यूटी लगाने और फ्लाइंग की कार्रवाई नहीं होने देने की एवज में रिश्वत मांगी थी.

डिपो का मुख्य प्रबंधक रिश्वत लेते गिरफ्तार

पीड़ित कंडक्टर विजय कुमार सेन ने बताया कि मुख्य प्रबंधक भंवर अली उससे रिश्वत की मांग कर रहा था. आरोपी कम समय ड्यूटी कराने, कार्रवाई नहीं होने देने, निगम में चोरी करने की छूट देने, पुरानी अनुपस्थिति संबंधी कई मामले सुलझाने की बात बोलकर लंबे समय से रिश्वत की मांग कर रहा था. पिछले माह भी रिश्वत मांगी तो मैंने मना कर दिया. लेकिन इस माह फिर से रिश्वत का दबाव डाला तो, मुझे मजबूरन एसीबी में शिकायत करनी पड़ी.

ये पढ़ें: जयपुर में ACB की कार्रवाई, JNV का प्रधानाचार्य 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

वहीं एसीबी के एडिशनल एसपी महेश मीणा ने बताया कि लोहागढ़ डिपो के कंडक्टर विजय कुमार सेन से मुख्य प्रबंधक भंवर अली द्वारा 10 हजार रुपए प्रति माह की रिश्वत मांगने की शिकायत मिली. शिकायत मिलने पर एसीबी ने इसकी पुष्टि की.

शुक्रवार को परिचारक विजय सेन भरतपुर- अलवर रूट से बस लेकर लौटा तो डिपो पर ही मुख्य प्रबंधक गाड़ी लेकर पहुंच गया. उसने अपने चालक बेगराज को रिश्वत की राशि देने के लिए कहा. जिस पर एसीबी टीम ने उसे 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. फिलहाल एसीबी ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.