भरतपुर. बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़े और अपने देश का नाम रोशन करें इसके लिए केंद्र सरकार ने एक पहल की है. जिससे जो बच्चे छात्रवृति के जरिए पढ़ाई पूरी करते हैं उनको पैसे की कमी न हो. केंद्र की भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति में काफी इजाफा करते हुए एक सौगात दी है.
जिसके बाद अनुसूचित जाति के छात्र छात्राएं जो छात्रवृत्ति प्राप्त करते हैं उनके खाते में केंद्र सरकार की ओर से छात्रवृत्ति की राशि सीधे उनके खाते में आएगी. साथ ही छात्रवृत्ति को बढ़ाकर अब कई गुना कर दिया गया है. जिससे विद्यार्थियों को काफी फायदा होगा.
पढ़ेंः सड़क हादसा: ट्रेलर और कार की टक्कर में तीन युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर
केंद्र सरकार की इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए बुधवार को भरतपुर से सांसद रंजीता कोली ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं विकास करने वालों की पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए काफी कारगर कदम उठाया है. जिसके चलते आज सरकार ने दी जाने वाली छात्रवृत्ति का प्रतिशत कई गुना ज्यादा कर दिया है और यह छात्रवृत्ति अब सीधे खातों में आएगी. जिससे उनको काफी फायदा मिलेगा.