भरतपुर. हाथरस सामूहिक दुष्कर्म मामले के बाद पूरे देश रोष का माहौल है. वहीं आज भरतपुर में भी वाल्मीकि समाज ने शहर के बिजलीघर चौराहे कैंडल मार्च निकाला और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही समाज के लोगो ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर पीड़िता को जल्द न्याय नही मिला तो वह पूरे देश मे हड़ताल करेंगे और साफ सफाई बंद कर दी जाएगी.
वहीं बाल्मीकि समाज के लोगों ने कहा कि पीड़िता की कुछ दरिंदो ने निर्मम हत्या कर डाली और सरकार के नुमाइंदे 14 दिन तक पीड़ित का मुंह ताकते रहे. आरोपियों ने पीड़िता के शरीर की हड्डियों को तक तोड़ डाला. लेकिन इस घटना के बाद अस्पताल में सरकार का कोई मंत्री उसे देखने तक नहीं गया. लेकिन जब पीड़िता इस दुनिया में नहीं रही उसके बाद पीड़िता का रात 03 बजे गुपचुप तरीके से दाह संस्कार कर दिया गया. पीड़िता के परिजनों को उसका चेहरा भी नही दिखाया गया. योगी सरकार ने पीड़िता के साथ गलत किया है.
ये पढ़ें: झालावाड़: हाथरस मामले के विरोध में 1 दिन के लिए कार्य बहिष्कार करेंगे सफाईकर्मी
इसके अलावा बाल्मीकि समाज ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने पीड़ित के परिवार को 50 लाख का मुआबजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और पीड़ित को शहीद का दर्जा नहीं मिला तो पूरे देश का बाल्मीकि समाज सड़कों पर उतरेगा. साफ सफाई छोड़ कर हड़ताल करेगा. जिसके सरकार गलत परिणाम भुगतने होंगे.
जयपुर में भी विरोध प्रदर्शन
जयपुर में भी हाथरस सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर कई सामाजिक संगठन बुधावार को आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे. इस दौरान लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर ठोस कार्रवाई और दुष्कर्म करने वाले चारों आरोपियों को फांसी देने की मांग रखी.