ETV Bharat / city

लॉकडाउन: जेल में बंद कैदियों से Video Call के जरिए बात करेंगे परिजन - परिजनों से वीडियो कॉल

लॉकडाउन के दौरान भरतपुर के सेवर जेल में कैदियों को उनके परिजनों से मिलना बंद किया हुआ था. लेकिन गुरुवार को सरकार ने आदेश जारी किए है कि कैदी अपने परिजनों से वीडियो कॉल के जरिए बात कर सकते हैं.

bharatpur news,  rajasthan news, बंदियों से वीडियो कॉल,  भरतपुर में कोरोना वायरस,  भरतपुर के सेवर जेल,  कोरोना वायरस, corona virus news
बंदियों से वीडियो कॉल
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 3:49 PM IST

भरतपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भरतपुर के सेवर जेल में कैदियों को उनके परिजनों से मिलना बंद किया हुआ था. लेकिन गुरुवार को सरकार ने आदेश जारी किए थे कि कैदी अपने परिजनों से वीडियो कॉल के जरिए बात कर सकते हैं. जिसके बाद सेवर जेल में एक वीडियो कॉल के लिए कमरा तैयार करवाया गया. साथ ही दो कैदियों की गुरुवार को बात करवाई गई, लेकिन इसके लिए कैदियों के परिजनों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

कैदियों से वीडियो कॉल के जरिए बात करेंगे परिजन

सेवर जेल के अधीक्षक सुधीर प्रताप ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से कैदियों की मुलाकात में समस्या आ रही थी. कैदियों के परिजन मुलाकात के लिए नहीं पहुंच पा रहे थे. लेकिन सरकार द्बारा ऑनलाइन मुलाकात करवाने का निर्णय लिया गया है. जिसके बाद गुरुवार को दो बंदियों की मुलाकात करवाई गई थी और शुक्रवार को एक बंदी की मुलाकात करवाई गई है.

bharatpur news,  rajasthan news, बंदियों से वीडियो कॉल,  भरतपुर में कोरोना वायरस,  भरतपुर के सेवर जेल,  कोरोना वायरस, corona virus news
बंदियों से वीडियो कॉल के जरिये हो सकेगी मुलाकात

पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

साथ ही बताया कि लॉकडाउन के चलते जो बंदियों के परिजन नहीं आ पा रहे हैं, वे पहले अपना रजिस्ट्रेशन विभाग की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म दिया गया है. जिसे परिजनों को भरना होगा. इस प्रक्रिया के पूरे होने के बाद बंदी को परिजनों से 5 मिनट वीडियो कॉल के जरिए बात करवाई जाएगी.

कैसे करवाएं बंदियों के परिजन रजिस्ट्रेशन-

01. Https://person.nic.in/public/myvisitRegistration.aspx पर विजिट करें.

02. खुले Window पर E मुलाकात फॉर्म भरें.

A- अपने बारे में जानकारी भरें.

B- जिससे मिलना है उसके बारे में जानकारी भरें.

03. आपके E-mail id पर एक link और एक pin आएगा और समय आएगा.

04. उक्त समय पर link पर click कर download करें और अपना नाम और pin डालें.

05. Video Call Connect हो जाएगी और 05 मिनट तक बंदी से बात संभव हो पाएगी.

भरतपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भरतपुर के सेवर जेल में कैदियों को उनके परिजनों से मिलना बंद किया हुआ था. लेकिन गुरुवार को सरकार ने आदेश जारी किए थे कि कैदी अपने परिजनों से वीडियो कॉल के जरिए बात कर सकते हैं. जिसके बाद सेवर जेल में एक वीडियो कॉल के लिए कमरा तैयार करवाया गया. साथ ही दो कैदियों की गुरुवार को बात करवाई गई, लेकिन इसके लिए कैदियों के परिजनों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

कैदियों से वीडियो कॉल के जरिए बात करेंगे परिजन

सेवर जेल के अधीक्षक सुधीर प्रताप ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से कैदियों की मुलाकात में समस्या आ रही थी. कैदियों के परिजन मुलाकात के लिए नहीं पहुंच पा रहे थे. लेकिन सरकार द्बारा ऑनलाइन मुलाकात करवाने का निर्णय लिया गया है. जिसके बाद गुरुवार को दो बंदियों की मुलाकात करवाई गई थी और शुक्रवार को एक बंदी की मुलाकात करवाई गई है.

bharatpur news,  rajasthan news, बंदियों से वीडियो कॉल,  भरतपुर में कोरोना वायरस,  भरतपुर के सेवर जेल,  कोरोना वायरस, corona virus news
बंदियों से वीडियो कॉल के जरिये हो सकेगी मुलाकात

पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

साथ ही बताया कि लॉकडाउन के चलते जो बंदियों के परिजन नहीं आ पा रहे हैं, वे पहले अपना रजिस्ट्रेशन विभाग की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म दिया गया है. जिसे परिजनों को भरना होगा. इस प्रक्रिया के पूरे होने के बाद बंदी को परिजनों से 5 मिनट वीडियो कॉल के जरिए बात करवाई जाएगी.

कैसे करवाएं बंदियों के परिजन रजिस्ट्रेशन-

01. Https://person.nic.in/public/myvisitRegistration.aspx पर विजिट करें.

02. खुले Window पर E मुलाकात फॉर्म भरें.

A- अपने बारे में जानकारी भरें.

B- जिससे मिलना है उसके बारे में जानकारी भरें.

03. आपके E-mail id पर एक link और एक pin आएगा और समय आएगा.

04. उक्त समय पर link पर click कर download करें और अपना नाम और pin डालें.

05. Video Call Connect हो जाएगी और 05 मिनट तक बंदी से बात संभव हो पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.