भरतपुर. जिले के बयाना-हिंडौन स्टेट हाईवे स्थित कारबारी छोंकरा मोड़ के पास बुधवार को दिनदहाड़े कुछ बाइक सवार बदमाशों ने कट्टे के बल पर एक व्यापारी से 35 हजार रुपए की नकदी से भरा बैग लूट (Businessman robbed in Bharatpur) लिया. बाइक सवार नकदी लूट मौके से फरार हो गए.
पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की पहचान करने में जुटी गई. जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद करौली जिले के हिंडौन निवासी कपड़ा व्यापारी सुनील गर्ग बयाना और रुदावल कस्बा से कैश कलेक्शन कर वापस हिंडौन लौट रहा था. इसी दौरान बयाना हिंडौन स्टेट हाईवे पर स्थित कारबारी छोंकरा मोड़ के पास दो अज्ञात बाइक सवार आए और कट्टा दिखाकर व्यापारी को रोक लिया.
पढ़ें: बहरोड़ः कट्टे की नोक पर लूट करने वाले 7 बदमाश गिरफ्तार
बदमाशों ने कट्टे के बल पर व्यापारी से 35 हजार रुपए की नकदी से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने तुरंत बयाना पुलिस को घटना की सूचना दी. बयाना थाना प्रभारी पूरन सिंह मीणा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. पुलिस घटनास्थल के पास में एक होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. खबर लिखे जाने तक बदमाशों का कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया.