भरतपुर. प्रदेश में चल रहे सिसायी घमासान के बीच बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है. कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए बाबा ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक चाहे वह मुख्यमंत्री गहलोत के साथ हैं या सचिन पायलट के साथ, सभी जिम्मेदार लोग इस समय होटल में मौज काट रहे हैं. जबकि प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है.
बाबा ने कहा कि कोरोना के मरीजों को ठीक से इलाज नहीं मिल रहा. इसके अलावा सरकार का अब जनता की ओर कोई ध्यान नहीं है. गरीब लोगों के साथ अत्याचार हो रहे हैं और बहन-बेटियों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही है. क्योंकि सरकार इस समय आइसोलेशन में है.
पढ़ें- गहलोत सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाएगी : पूनिया
भगवान सिंह ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बहुजन समाज पार्टी के 6 विधायक तोड़ कर सरकार बनाई है, लेकिन आज खुद उनके साथ भी यही हो रहा है. इसलिए जल्द ही राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए, क्योंकि ऐसा लग रहा है कि सरकार अब अल्पमत में जा चुकी है. सभी विधायक होटलों में मौज काट रहे हैं.
दरअसल, रविवार को भरतपुर शहर के सोगरिया मोहल्ले में बहुजन समाज पार्टी की बैठक हुई थी. जहां पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा सहित BSP के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में पार्टी की आगे की रणनीति और पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा की गई.