ETV Bharat / city

Bharatpur: पेड़ पर लटका मिला नेत्रहीन साधु का शव, हत्या का आरोप - Body of blind saint found hanging on tree

भरतपुर में बुधवार को एक पेड़ पर नेत्रहीन साधु का शव लटका हुआ मिला. मृतक साधु के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Bharatpur
Bharatpur
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 2:04 PM IST

भरतपुर. जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के गांव महतौली में बुधवार सुबह एक 80 वर्षीय जन्म से नेत्रहीन (सूरसागर) साधु का शव पेड़ से लटका हुआ (Body of blind saint found hanging on tree) मिला. सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई. मृतक साधु के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतका साधु का शव भुसावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है.

भुसावर एसएचओ मदनलाल मीणा ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि भुसावर थाने के गांव महतौली के जंगलों में स्थित एक मंदिर पर रह रहे 80 वर्षीय साधु बुद्धि पुत्र परभाती जाटव का शव मंदिर परिसर में एक पेड़ पर लटका हुआ है. सूचना पाकर भुसावर सीओ निहाल सिंह और थानाधिकारी मदन लाल मीणा पुलिस जाप्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पेड़ पर लटके साधु के शव को नीचे उतरवाया और मृतक साधु बुद्धि जाटव का शव भुसावर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें- 110 फीट गहरे कुएं में मिला महिला का शव, मृतका के भाई ने दर्ज करवाया हत्या का प्रकरण

भुसावर एसडीएम हेमराज गुर्जर के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड की तीन चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. साधु गांव महतौली निवासी था. मृतक साधु बुद्धि के भतीजे भिखारी पुत्र हुक्म जाटव ने हत्या की आशंका जताते हुए भुसावर थाने में अभियोग दर्ज कराया है. मृतक साधु बुद्धि जाटव के भाई गांव महतौली निवासी रामबाबू जाटव ने बताया कि उनका भाई गांव से बाहर एक मंदिर में भगवान की भक्ति करता था. आज गांव से बाहर मंदिर परिसर में सुबह उनका शव पेड़ पर लटका मिला.

भरतपुर. जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के गांव महतौली में बुधवार सुबह एक 80 वर्षीय जन्म से नेत्रहीन (सूरसागर) साधु का शव पेड़ से लटका हुआ (Body of blind saint found hanging on tree) मिला. सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई. मृतक साधु के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतका साधु का शव भुसावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है.

भुसावर एसएचओ मदनलाल मीणा ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि भुसावर थाने के गांव महतौली के जंगलों में स्थित एक मंदिर पर रह रहे 80 वर्षीय साधु बुद्धि पुत्र परभाती जाटव का शव मंदिर परिसर में एक पेड़ पर लटका हुआ है. सूचना पाकर भुसावर सीओ निहाल सिंह और थानाधिकारी मदन लाल मीणा पुलिस जाप्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पेड़ पर लटके साधु के शव को नीचे उतरवाया और मृतक साधु बुद्धि जाटव का शव भुसावर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें- 110 फीट गहरे कुएं में मिला महिला का शव, मृतका के भाई ने दर्ज करवाया हत्या का प्रकरण

भुसावर एसडीएम हेमराज गुर्जर के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड की तीन चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. साधु गांव महतौली निवासी था. मृतक साधु बुद्धि के भतीजे भिखारी पुत्र हुक्म जाटव ने हत्या की आशंका जताते हुए भुसावर थाने में अभियोग दर्ज कराया है. मृतक साधु बुद्धि जाटव के भाई गांव महतौली निवासी रामबाबू जाटव ने बताया कि उनका भाई गांव से बाहर एक मंदिर में भगवान की भक्ति करता था. आज गांव से बाहर मंदिर परिसर में सुबह उनका शव पेड़ पर लटका मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.