भरतपुर. जिले की वैर विधानसभा क्षेत्र के पिपर्रा गांव में एक स्कूल के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया, जब विकास कार्यों के उपेक्षा का आरोप लगाते हुए लोग मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. फिर क्या था मंत्री जी आनन-फानन में रवाना हो गए और बाद में पूरे घटनाक्रम की पुलिस अधीक्षक से शिकायत भी की.
पढ़ें: CBSE की तर्ज पर राजस्थान में भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द करे सरकार : भाजपा
मंगलवार को प्रदेश के गृह रक्षा राज्य मंत्री भजनलाल जाटव मेहरावर ग्राम पंचायत की पिपर्रा गांव में विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने गए थे. यहां खफा ग्रामीणों ने कई स्थानों पर काले झंडे दिखाकर विरोध-प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने राज्य मंत्री मुर्दाबाद और सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे भी लगाए. ऐसे में कार्यक्रम के दौरान विरोध-प्रदर्शन शांत न होता देख राज्य मंत्री आनन-फानन में रवाना हो गए. बाद में उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई से की, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कलसाड़ा चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया.
पढ़ें: Rajasthan Board Exam : गहलोत सरकार के फैसले के पीछे कितना काम करेगा 'प्रियंका गांधी फैक्टर', जानें
गौरतलब है कि बयाना की आठ ग्राम पंचायतें वैर विधानसभा क्षेत्र में आती हैं, जहां से राज्य मंत्री भजनलाल जाटव विधायक हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि भजनलाल जाटव दूसरी बार विधायक व मंत्री बने हैं, लेकिन उन्होंने क्षेत्र के विकास को लेकर कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया.