ETV Bharat / city

अगर कांग्रेस सरकार ने बिजली की बढ़ी दरों को वापस नहीं लिया तो होगा उग्र आंदोलन : भाजपा

राजस्थान सरकार द्वारा बिजली की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में भाजपा ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा के महामंत्री ने गहलोत सरकार पर जनता से किया वादा तोड़ने का आरोप लगाया.

author img

By

Published : Feb 12, 2020, 3:16 PM IST

भाजपा का प्रदर्शन, भरतपुर न्यूज, bharatpur news, rajasthan news
भरतपुर में भाजपा का प्रदर्शन

भरतपुर. राजस्थान सरकार द्वारा बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि करने के विरोध में बुधवार को भरतपुर में भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर SDM संजय गोयल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

भरतपुर में भाजपा का प्रदर्शन

बता दें कि जिला कलेक्ट्रेट के सामने भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इकठ्ठे हुए और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भाजपा के महामंत्री गिरधारी गुप्ता ने कहा कि राजस्थान राज्य में सबसे ज्यादा बिजली की दरें है. जिससे उपभोक्ताओं की कमर टूट रही है. इसके अलावा बढ़ी हुई बिजली की दरों से किसान भी काफी परेशान है. वहीं अब गर्मी भी आने वाली है. जिसकी वजह से उपभोक्ताओं की खपत भी काफी बढ़ जाएगी और जनता बिल भरने में असमर्थ रहेगी.

यह भी पढ़ें. ग्रामीणों ने नहीं चुकाए बिजली के बिल तो विभाग ने काटे कनेक्शन और उतारे ट्रांसफार्मर

साथ ही महामंत्री ने कहा कि इसके अलावा कांग्रेस ने जो वादे किये थे, वे तो निभाए नहीं. साथ ही जनता के लिए और भी बड़ी समस्या पैदा कर दी. आज प्रदेश की जनता त्राहिमाम कर रही है लेकिन सरकार का जनता की ओर कोई भी ध्यान नहीं है. भाजपा के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों में भाजपा उग्र आंदोलन करने पर विवश होगी.

भरतपुर. राजस्थान सरकार द्वारा बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि करने के विरोध में बुधवार को भरतपुर में भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर SDM संजय गोयल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

भरतपुर में भाजपा का प्रदर्शन

बता दें कि जिला कलेक्ट्रेट के सामने भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इकठ्ठे हुए और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भाजपा के महामंत्री गिरधारी गुप्ता ने कहा कि राजस्थान राज्य में सबसे ज्यादा बिजली की दरें है. जिससे उपभोक्ताओं की कमर टूट रही है. इसके अलावा बढ़ी हुई बिजली की दरों से किसान भी काफी परेशान है. वहीं अब गर्मी भी आने वाली है. जिसकी वजह से उपभोक्ताओं की खपत भी काफी बढ़ जाएगी और जनता बिल भरने में असमर्थ रहेगी.

यह भी पढ़ें. ग्रामीणों ने नहीं चुकाए बिजली के बिल तो विभाग ने काटे कनेक्शन और उतारे ट्रांसफार्मर

साथ ही महामंत्री ने कहा कि इसके अलावा कांग्रेस ने जो वादे किये थे, वे तो निभाए नहीं. साथ ही जनता के लिए और भी बड़ी समस्या पैदा कर दी. आज प्रदेश की जनता त्राहिमाम कर रही है लेकिन सरकार का जनता की ओर कोई भी ध्यान नहीं है. भाजपा के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों में भाजपा उग्र आंदोलन करने पर विवश होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.