ETV Bharat / city

बढ़ते अपराध को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने साधा कांग्रेस सरकार पर निशाना, कहा- भरतपुर संभाग बना अपराधियों की ऐशगाह - राजेंद्र राठौड़ का भरतपुर दौरा

भरतपुर में बीजेपी के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने आए विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस सरकार व पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधा. राठौड़ ने कहा कि भरतपुर संभाग अपराधियों का ऐशगाह बन गया है. यहां पुलिस की मिलीभगत से माफियाओं ने समानांतर शासन व्यवस्था कायम कर रखी है.

Rajendra Rathod statement, Rajendra Rathod
राजेंद्र राठौड़ का कांग्रेस सरकार पर हमला
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 5:50 PM IST

भरतपुर. भरतपुर संभाग अपराधियों की ऐशगाह बन गया है. यहां पर पुलिस की मिलीभगत से माफियाओं ने समानांतर शासन व्यवस्था कायम कर रखी है. खनन माफियाओं और अपराधियों को पुलिस की पूरी सह मिली हुई है. शुक्रवार को भाजपा के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने आए विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कांग्रेस सरकार और भरतपुर के पुलिस प्रशासन पर निशाना साधते हुए यह बात कही. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार की बुनियाद ही अंतर्कलह पर रखी हुई है. कांग्रेस में फिलहाल अपनों के द्वारा अपनों के अपमान की राजनीति हो रही है.

राजेंद्र राठौड़ का कांग्रेस सरकार पर हमला

भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि भरतपुर में बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े अपराध करके चले जाते हैं. जिले में खनन माफिया, भूमाफिया सभी को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त हो रखा है. आम आदमी सोच रहा है कि वह अपने जीवन को शांतिपूर्ण तरीके से कैसे जिए. जिले का विकास रुका पड़ा है. आज भरतपुर संभाग अपराधियों की ऐशगाह बन चुका है. राठौड़ ने कहा कि अपराधी अपराध करके यहां से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश चले जाते हैं. भ्रष्टाचार में भरतपुर पुलिस आकंठ डूबी हुई है.

भरतपुर में कौन सुरक्षित

भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर बीते दिनों हमला हुआ. उसके बाद बयाना के नगर पालिका चेयरमैन विनोद कुमार बट्टा पर उनके घर पर हमला हुआ. उन्होंने कहा कि जब भरतपुर में जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है, तो यहां पर फिर कौन सुरक्षित बचा है.

मुख्यमंत्री विफल साबित

राठौड़ ने कहा कि इस गहलोत सरकार के राज में एंबुलेंस और अस्पतालों में दुष्कर्म होने लग गए. अस्पतालों से बच्चे चोरी होने लग गए. राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में बेखौफ बढ़ता अपराध का ग्राफ इस शासन व्यवस्था को चुनौती दे रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो गृहमंत्री भी हैं, वो विफल साबित हो चुके हैं.

सरकार की बुनियाद ही अंतरकलह पर

भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार की बुनियाद ही अंतरकलह पर रखी गई थी. फिलहाल कांग्रेस सरकार में अपनों के द्वारा अपनों का अपमान करने की राजनीति हो रही है. यही वजह है कि मंत्रिमंडल जैसी गरिमापूर्ण जगह भी द्वंद्व युद्ध का दृश्य पैदा कर रहे हैं. सरकार के मंत्री सरकार के दूसरे मंत्रियों को ललकार रहे हैं. सरकार के विधायक इस्तीफा देकर सरकार से पीछा छुड़ाना चाहते हैं. एकाधिकार की होड़ में जनता विकास से महरूम रह रही है. इससे बड़ा दुर्भाग्य कोई हो नहीं सकता.

पढ़ें- हल्ला बोल में सियासी पोलः कांग्रेस आलाकमान को पायलट का सियासी संदेश, पार्टी के साथ लेकिन गहलोत के नहीं

भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार और उसके नुमाइंदों को आज महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर प्रदर्शन करने का नैतिक अधिकार नहीं है. कांग्रेस ने चुनाव के दौरान जनघोषणा पत्र में जनता से यह वादा किया था कि वो पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के स्लैब में लेकर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं किया. भारतीय जनता पार्टी के समय में डीजल पर 16 प्रतिशत वैट था, जिसे बढ़ाकर 26 प्रतिशत किया. पेट्रोल पर वैट 26 प्रतिशत था, जिसे बढ़ाकर 36 प्रतिशत किया. इसलिए कांग्रेस सरकार के नुमाइंदों को पहले अपने लोगों को बोलना चाहिए कि उन्होंने जो 10-10 प्रतिशत वैट बढ़ाया है. उसे कम किया जाए और उसके बाद ही ये नैतिक के आधार पर प्रदर्शन कर सकते हैं.

भरतपुर संभाग मुख्यालय पर शुक्रवार को भाजपा के संभाग के तीनों सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ओर से कांग्रेस की लाचार कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराधों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा को ज्ञापन सौंपा.

भरतपुर. भरतपुर संभाग अपराधियों की ऐशगाह बन गया है. यहां पर पुलिस की मिलीभगत से माफियाओं ने समानांतर शासन व्यवस्था कायम कर रखी है. खनन माफियाओं और अपराधियों को पुलिस की पूरी सह मिली हुई है. शुक्रवार को भाजपा के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने आए विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कांग्रेस सरकार और भरतपुर के पुलिस प्रशासन पर निशाना साधते हुए यह बात कही. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार की बुनियाद ही अंतर्कलह पर रखी हुई है. कांग्रेस में फिलहाल अपनों के द्वारा अपनों के अपमान की राजनीति हो रही है.

राजेंद्र राठौड़ का कांग्रेस सरकार पर हमला

भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि भरतपुर में बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े अपराध करके चले जाते हैं. जिले में खनन माफिया, भूमाफिया सभी को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त हो रखा है. आम आदमी सोच रहा है कि वह अपने जीवन को शांतिपूर्ण तरीके से कैसे जिए. जिले का विकास रुका पड़ा है. आज भरतपुर संभाग अपराधियों की ऐशगाह बन चुका है. राठौड़ ने कहा कि अपराधी अपराध करके यहां से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश चले जाते हैं. भ्रष्टाचार में भरतपुर पुलिस आकंठ डूबी हुई है.

भरतपुर में कौन सुरक्षित

भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर बीते दिनों हमला हुआ. उसके बाद बयाना के नगर पालिका चेयरमैन विनोद कुमार बट्टा पर उनके घर पर हमला हुआ. उन्होंने कहा कि जब भरतपुर में जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है, तो यहां पर फिर कौन सुरक्षित बचा है.

मुख्यमंत्री विफल साबित

राठौड़ ने कहा कि इस गहलोत सरकार के राज में एंबुलेंस और अस्पतालों में दुष्कर्म होने लग गए. अस्पतालों से बच्चे चोरी होने लग गए. राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में बेखौफ बढ़ता अपराध का ग्राफ इस शासन व्यवस्था को चुनौती दे रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो गृहमंत्री भी हैं, वो विफल साबित हो चुके हैं.

सरकार की बुनियाद ही अंतरकलह पर

भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार की बुनियाद ही अंतरकलह पर रखी गई थी. फिलहाल कांग्रेस सरकार में अपनों के द्वारा अपनों का अपमान करने की राजनीति हो रही है. यही वजह है कि मंत्रिमंडल जैसी गरिमापूर्ण जगह भी द्वंद्व युद्ध का दृश्य पैदा कर रहे हैं. सरकार के मंत्री सरकार के दूसरे मंत्रियों को ललकार रहे हैं. सरकार के विधायक इस्तीफा देकर सरकार से पीछा छुड़ाना चाहते हैं. एकाधिकार की होड़ में जनता विकास से महरूम रह रही है. इससे बड़ा दुर्भाग्य कोई हो नहीं सकता.

पढ़ें- हल्ला बोल में सियासी पोलः कांग्रेस आलाकमान को पायलट का सियासी संदेश, पार्टी के साथ लेकिन गहलोत के नहीं

भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार और उसके नुमाइंदों को आज महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर प्रदर्शन करने का नैतिक अधिकार नहीं है. कांग्रेस ने चुनाव के दौरान जनघोषणा पत्र में जनता से यह वादा किया था कि वो पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के स्लैब में लेकर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं किया. भारतीय जनता पार्टी के समय में डीजल पर 16 प्रतिशत वैट था, जिसे बढ़ाकर 26 प्रतिशत किया. पेट्रोल पर वैट 26 प्रतिशत था, जिसे बढ़ाकर 36 प्रतिशत किया. इसलिए कांग्रेस सरकार के नुमाइंदों को पहले अपने लोगों को बोलना चाहिए कि उन्होंने जो 10-10 प्रतिशत वैट बढ़ाया है. उसे कम किया जाए और उसके बाद ही ये नैतिक के आधार पर प्रदर्शन कर सकते हैं.

भरतपुर संभाग मुख्यालय पर शुक्रवार को भाजपा के संभाग के तीनों सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ओर से कांग्रेस की लाचार कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराधों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा को ज्ञापन सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.