भरतपुर. कांग्रेस छोड़कर गए गुलाम नबी आजाद के बयान पर डॉ चंद्रभान ने पलटवार किया है. जिले के दौरे पर आए बीसूका उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान ने मंगलवार को कांग्रेस छोड़कर गए गुलाम नबी आजाद पर जमकर निशाना साधा. गुलाम नबी आजाद के बयान पर पलटवार करते हुए डॉ चंद्रभान ने कहा कि जब घर गिर रहा हो तो उसे गिरने से बचाना चाहिए, न कि उसे छोड़कर भाग जाना चाहिए. आजाद के एक और बयान पर डॉ चंद्रभान ने कहा कि कांग्रेस में इलाज करने के लिए डॉक्टर भी बहुत हैं. यूपीए सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे गुलाम नबी आजाद सभी डॉक्टरों के साथ काम करते थे, तो वो डॉक्टर से इलाज करवा लेते.
गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में बयान दिया था कि कांग्रेस को इलाज की जरूरत है. अभी तक कांग्रेस ने कंपाउंडर से इलाज करवाया है, उन्हें डॉक्टर से इलाज (Dr Chandrabhan Targets Ghulam Nabi Azad) करवाना चाहिए. साथ ही कहा था कि कांग्रेस के तीन पिलर गिर चुके हैं, चौथा पिलर गिरने वाला था. मैं दब जाता, इसलिए मैं मकान छोड़कर चला गया. गुलाम नबी आजाद के इन बयानों पर पलटवार करते हुए डॉ चंद्रभान ने कहा कि कांग्रेस में इलाज के लिए डॉक्टर भी बहुत हैं. उन्हें (गुलाम नबी आजाद) भी यूपीए सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था, वो भी डॉक्टरों के साथ काम करते थे, तो वो डॉक्टर से इलाज करवा लेते. उन्हें किसने मना किया था.
डॉ चंद्रभान ने कहा कि गुलाम नबी को तीन पिलर गिरने से रोकने चाहिए थे. 50 साल सक्रिय राजनीति में रहे, तो उन्हें चारों पिलर को संभाल कर रखना चाहिए था. अगर मकान गिरने वाला है तो ठीक किया जाता है, न कि छोड़कर भाग जाएं. एक पिलर मजबूत है, तो तीन पिलर की रिपेयरिंग करनी चाहिए थी. गुलाम नबी के बयान कि कांग्रेस में पुराने नेताओं की नहीं सुनी जाती, इस पर डॉ चंद्रभान ने कहा कि कांग्रेस में सीनियर का भी सम्मान है और जूनियर का भी. यह तो साइकिल है यदि नए खून को आगे नहीं बढ़ाएंगे तो आने वाले समय में पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा. यह गुलाम नबी आजाद को समझना चाहिए कि उनकी शुरुआत भी यूथ कांग्रेस से हुई थी.
पढ़ें : गुलाम नबी पर बीसूका उपाध्यक्ष का तंज, क्या उन्हें 50 साल बाद चापलूसी का आभास हुआ
इससे पहले डॉ चंद्रभान ने कलेक्ट्रेट में फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर सभी अधिकारियों के साथ (Bisuka Vice President Dr Chandrabhan in Bharatpur) बैठक ली. उन्होंने बताया कि भरतपुर में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की परफॉर्मेंस ज्यादा अच्छी नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भरतपुर की रैंकिंग बहुत अच्छे जिलों में तो नहीं है, लेकिन अच्छे जिलों में है. यहां सुधार करने की जरूरत है. उन्होंने अधिकारियों को सभी टारगेट पूरे करने के निर्देश दिए.