ETV Bharat / city

Bharatpur Titagarh Limited तैयार करेगा भारत पेट्रोलियम के लिए गैस टैंकर की दो ट्रेनें, 59 करोड़ की लागत से होगी तैयार - भारत पेट्रोलियम के लिए गैस टैंकर

भरतपुर की टीटागढ़ लिमिटेड (Bharatpur Titagarh Limited) भारत पेट्रोलियम के लिए गैस टैंकर की 34-34 टैंकर की दो ट्रेन तैयार करेगा. दोनों ट्रेनें 59 करोड़ की लागत से तैयार होंगी.

Bharatpur Titagarh Limited
Bharatpur Titagarh Limited
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 6:48 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 7:24 PM IST

भरतपुर. शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित टीटागढ़ वैगन लिमिटेड फैक्ट्री को भारत पेट्रोलियम के लिए 34-34 गैस टैंकर क्षमता की दो ट्रेन तैयार करने का ऑर्डर मिला है. टीटागढ़ 59.38 करोड़ की लागत से ट्रेन तैयार करेगा. टीटागढ़ ने भारत पेट्रोलियम के लिए गैस टैंकर (Bharatpur Titagarh Limited will prepare two trains) तैयार करने का काम शुरू कर दिया है और अक्टूबर 2022 तक 68 टैंकर तैयार करने का लक्ष्य है.

हर माह तैयार होंगे 7 टैंकर

टीटागढ़ वैगन लिमिटेड (Bharatpur Titagarh Limited) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मामराज चौधरी ने बताया कि कंपनी में हर माह करीब 6 से 7 गैस टैंकर तैयार किए जाएंगे. ऐसे में कंपनी की तरफ से अक्टूबर 2022 तक 68 गैस टैंकर तैयार कर दिए जाएंगे. भारत पेट्रोलियम के ऑर्डर के अनुरूप गैस टैंकर तैयार करने का कार्य कंपनी में शुरू हो चुका है.

Bharatpur Titagarh Limited
गैस टैंकर की दो ट्रेनें होगी तैयार

पढ़ें- Marwari Horse Show 2022 Jodhpur : मारवाड़ी नस्ल को बढ़ावा देने के लिए लगा घोड़ों का मेला...जानिए क्या है खास

दो शिफ्टों में 350 कर्मचारी

मामराज चौधरी ने बताया कि कंपनी में तमाम विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. यहां हर दिन दो शिफ्टों में करीब 350 कर्मचारी कार्यरत हैं. साथ ही कंपनी परिसर में कई नए निर्माण कार्य भी कराए गए हैं. कंपनी में निर्माण की गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाता है.

गौरतलब है कि टीटागढ़ कंपनी को गत वर्ष भी भारत पेट्रोलियम की तरफ से 34-34 गैस टैंकर क्षमता वाली सात ट्रेन तैयार करने का ऑर्डर मिला था, जिसे कंपनी ने समय रहते पूरा कर दिया. अब यह दूसरा अवसर है जब भारत पेट्रोलियम की तरफ से टीटागढ़ को फिर से दो ट्रेन तैयार करने का ऑर्डर दिया है. अब तक टीटागढ़ में मालगाड़ी के डिब्बे ही बनाए जाते थे.

भरतपुर. शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित टीटागढ़ वैगन लिमिटेड फैक्ट्री को भारत पेट्रोलियम के लिए 34-34 गैस टैंकर क्षमता की दो ट्रेन तैयार करने का ऑर्डर मिला है. टीटागढ़ 59.38 करोड़ की लागत से ट्रेन तैयार करेगा. टीटागढ़ ने भारत पेट्रोलियम के लिए गैस टैंकर (Bharatpur Titagarh Limited will prepare two trains) तैयार करने का काम शुरू कर दिया है और अक्टूबर 2022 तक 68 टैंकर तैयार करने का लक्ष्य है.

हर माह तैयार होंगे 7 टैंकर

टीटागढ़ वैगन लिमिटेड (Bharatpur Titagarh Limited) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मामराज चौधरी ने बताया कि कंपनी में हर माह करीब 6 से 7 गैस टैंकर तैयार किए जाएंगे. ऐसे में कंपनी की तरफ से अक्टूबर 2022 तक 68 गैस टैंकर तैयार कर दिए जाएंगे. भारत पेट्रोलियम के ऑर्डर के अनुरूप गैस टैंकर तैयार करने का कार्य कंपनी में शुरू हो चुका है.

Bharatpur Titagarh Limited
गैस टैंकर की दो ट्रेनें होगी तैयार

पढ़ें- Marwari Horse Show 2022 Jodhpur : मारवाड़ी नस्ल को बढ़ावा देने के लिए लगा घोड़ों का मेला...जानिए क्या है खास

दो शिफ्टों में 350 कर्मचारी

मामराज चौधरी ने बताया कि कंपनी में तमाम विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. यहां हर दिन दो शिफ्टों में करीब 350 कर्मचारी कार्यरत हैं. साथ ही कंपनी परिसर में कई नए निर्माण कार्य भी कराए गए हैं. कंपनी में निर्माण की गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाता है.

गौरतलब है कि टीटागढ़ कंपनी को गत वर्ष भी भारत पेट्रोलियम की तरफ से 34-34 गैस टैंकर क्षमता वाली सात ट्रेन तैयार करने का ऑर्डर मिला था, जिसे कंपनी ने समय रहते पूरा कर दिया. अब यह दूसरा अवसर है जब भारत पेट्रोलियम की तरफ से टीटागढ़ को फिर से दो ट्रेन तैयार करने का ऑर्डर दिया है. अब तक टीटागढ़ में मालगाड़ी के डिब्बे ही बनाए जाते थे.

Last Updated : Jan 7, 2022, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.