भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के एमएसबी ग्लोबल लॉ इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने बुधवार को संस्थान में कई तरह की कमियों को लेकर प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने संस्थान के गेट पर ताला लगा दिया और नारेबाजी (Students protest in Bharatpur) की.
विद्यार्थियों का कहना है कि संस्थान में पढ़ाई कराने के लिए ना तो पूरी फैकल्टी है और ना ही पुस्तकालय. इतना ही नहीं प्रायोगिक पढ़ाई करने के लिए मूट कोर्ट की व्यवस्था भी नहीं है. मोटी फीस लेने के बाद भी विद्यार्थियों को पढ़ाई की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. विद्यार्थियों ने इन्हीं सभी समस्याओं के चलते इंस्टिट्यूट के गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. एलएलबी के विद्यार्थी विनय और रश्मि कौशिक ने बताया कि इंस्टिट्यूट में एलएलबी, एलएलएम पाठ्यक्रम के करीब 100 विद्यार्थी पढ़ते हैं. प्रत्येक वर्ष विद्यार्थी को मोटी फीस जमा करानी होती है. लेकिन इंस्टिट्यूट में पढ़ाई कराने के लिए पूरी फैकल्टी उपलब्ध नहीं हो पाती है.
पढ़ें: ऑनलाइन कक्षाएं शुरू नहीं होने से राजस्थान विश्वविद्यालय के विद्यार्थी परेशान
विद्यार्थियों ने कहा कि यहां मूट कोर्ट की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. इसके चलते विद्यार्थी कोर्ट की प्रक्रिया से संबंधित प्रायोगिक पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने मूट कोर्ट बैलारा स्थित नए कैंपस में बनवाया है, जो कि आगरा रोड स्थित संस्थान से करीब 25 किलोमीटर दूर है. इंस्टीट्यूट के प्राचार्य एचएस शर्मा ने बताया कि अभी टीचर्स की कमी चल रही है. जल्द ही इंटरव्यू कॉल कर फैकल्टी को ज्वाइन करा दिया जाएगा. लाइब्रेरी के लिए पुस्तकों के आर्डर कर दिए गए हैं. मूट कोर्ट के लिए भी फर्नीचर मंगा दिया जाएगा.