ETV Bharat / city

CM गहलोत की घोषणा बेअसर! नो 'बैग-डे' पर बैग लेकर पहुंचे विद्यार्थी - bharatpur latest news

सीएम अशोक गहलोत ने बजट 2020 में सैटरडे को नो बैग-डे घोषित कर दिया है. बावजूद इसके भरतपुर के स्कूल में इसकी आदेश की पालना नहीं की जा रही है. शनिवार के दिन भी विद्यार्थी स्कूलों में बैग के साथ पहुंच रहे हैं.

भरतपुर की खबर, राजस्थान ताजा हिंदी खबर, सीएम अशोक गहलोत, budget 2020 rajasthan, rajasthan news
मुख्यमंत्री की घोषणा हुई बेअसर
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 2:32 PM IST

भरतपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट के दौरान सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए शनिवार को 'नो बैग डे' की घोषणा की थी. जिससे बच्चों पर स्कूली किताबों का भार कम हो और उनका मानसिक और शारीरिक विकास ठीक तरह से हो सके.

मुख्यमंत्री की घोषणा हुई बेअसर

मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद ईटीवी भारत ने जब भरतपुर के सरकारी स्कूल बदन सिंह उच्च माध्यमिक स्कूल में जाकर देखा, तो यहां के स्कूल में बच्चे बैग लेकर पढ़ाई करते हुए नजर आए. जब स्कूल प्राचार्य से शनिवार को नो बैग-डे के पालन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से हर शनिवार को सरकारी स्कूलों में नो बैग-डे घोषित कर दिया गया है. लेकिन उच्चाधिकारियों ने इस सम्बन्ध में हमें कोई आदेश नहीं दिया है. उन्होंने कहा, कि जब अधिकारियों की तरफ से आदेश प्राप्त हो जाएंगे, तभी नो बैग-डे की पालना की जाएगी.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में फिर बदला मौसम का मिजाज, तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट

वहीं, स्कूल की छात्रा ने बताया, कि सरकार ने सरकारी स्कूलों में शनिवार को बैग लेकर नहीं आने को कहा है, लेकिन स्कूल वालों ने उन्हें इस संबध में कोई जानकारी नहीं दी है. अब सवाल उठता है की मुख्यमंत्री के आदेशों की पलना में 2 दिनों की देरी एक बड़ा सवाल है, जिसका क्रियान्वयन तक नहीं हो सका है.

भरतपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट के दौरान सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए शनिवार को 'नो बैग डे' की घोषणा की थी. जिससे बच्चों पर स्कूली किताबों का भार कम हो और उनका मानसिक और शारीरिक विकास ठीक तरह से हो सके.

मुख्यमंत्री की घोषणा हुई बेअसर

मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद ईटीवी भारत ने जब भरतपुर के सरकारी स्कूल बदन सिंह उच्च माध्यमिक स्कूल में जाकर देखा, तो यहां के स्कूल में बच्चे बैग लेकर पढ़ाई करते हुए नजर आए. जब स्कूल प्राचार्य से शनिवार को नो बैग-डे के पालन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से हर शनिवार को सरकारी स्कूलों में नो बैग-डे घोषित कर दिया गया है. लेकिन उच्चाधिकारियों ने इस सम्बन्ध में हमें कोई आदेश नहीं दिया है. उन्होंने कहा, कि जब अधिकारियों की तरफ से आदेश प्राप्त हो जाएंगे, तभी नो बैग-डे की पालना की जाएगी.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में फिर बदला मौसम का मिजाज, तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट

वहीं, स्कूल की छात्रा ने बताया, कि सरकार ने सरकारी स्कूलों में शनिवार को बैग लेकर नहीं आने को कहा है, लेकिन स्कूल वालों ने उन्हें इस संबध में कोई जानकारी नहीं दी है. अब सवाल उठता है की मुख्यमंत्री के आदेशों की पलना में 2 दिनों की देरी एक बड़ा सवाल है, जिसका क्रियान्वयन तक नहीं हो सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.