भरतपुर. शहर के कुम्हेर गेट पर गेस सिलेंडर से गैस लीकेज होने की वजह से दो दुकानों में आग लग गई. जिसके बाद पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि कुम्हेर गेट के पास एक चाय की दुकान है.
चाय की दुकान में गैस सिलेंडर से गैस लीकेज होने की वजह से अचानक आग लग गई और चाय दुकान का मालिक दुकान के अंदर ही फंस गया, लेकिन वहीं मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी फतह ने बहादुरी का परिचय देते हुए आग की लपटों से दुकान मालिक को बाहर निकाला और मौके पर मौजूद व्यापारियों और पुलिसकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
पढ़ेंः जयपुरः खेत में रखी 20 ट्रॉली कड़बी जलकर राख, 3 घंटे बाद आग पर पाया जा सका काबू
वहीं आग ने थोड़ी देर में विकराल रूप धारण किया और बगल के कपड़े की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया और दुकान में रखे कपड़े देखते-देखते राख हो गए. बता दें कि कपड़े के व्यापारी ने बताया कि इस हादसे में करीब उसके 01 लाख के कपड़े जलकर खाक हो गए.