भरतपुर. शहर में एक बार फिर मानवता शर्मशार हुई. शहर के जनाना अस्पताल में किसी मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को झाड़ियों में फेक दिया. वहीं बाद में आवारा जानवर उसे झाड़ियों से खींचकर रोड़ पर ले आए. तब किसी व्यक्ति ने देखा कि मृत बच्ची के शव को आवारा जानवर खा रहे हैं. तब जाकर उसने जानवरों को वहां से भगाया और पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही मथुरा गेट थाने का जाब्ता मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को मोर्चरी में रखवाया. दरअसल, जनाना अस्पताल में अक्सर मृत बच्चे झाड़ियों में मिलते रहते हैं. ऐसे में मंगलवार सुबह भी करीब 7 बजे झाड़ियों में एक मृत बच्ची पड़ी हुई थी, जिसको आवारा जानवर नोंच रहे थे.
वहीं इस कड़ी में पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए हुए व्यक्ति को भी सोमवार देर रात बच्ची हुई थी. पुलिस को शक है कि इसी व्यक्ति ने बच्ची के शव को झाड़ियों में फैंका है. वहीं हिरासत में लिए व्यक्ति का कहना है कि वह अपनी बच्ची को दफना कर आया है.